बलौदा बाजार

बाजार में सुबह से रही भीड़, दुकानों में ऑफरों की भरमार
30-Oct-2024 2:27 PM
बाजार में सुबह से रही भीड़,  दुकानों में ऑफरों की भरमार

बलौदाबाजार, 30 अक्टूबर। धनतेरस पर मंगलवार को बाजार में खूब रौनक रही। सुबह से शाम तक बर्तन, मिठाईयां सहित ज्वेलरी की दुकानों में लोगों की खूब भीड़ रही।
 लोग बाजार में धक्का मुक्की करते हुए आगे की दुकानों तक पहुंचे। व्यापारियों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर रखा हुआ था। लोगों ने शुभ खरीदी के लिहाज से विशेष मुहूर्त में सोने-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, वस्त्र सहित घर की साज-सज्जा वाली सामग्रियों की जमकर खरीदी की।

सबसे ज्यादा रौनक सराफा व बर्तन बाजार में देखने को मिली, इससे व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए। नगर समेत आसपास गांव के हजारों लोग जिला मुख्यालय खरीदारी करने पहुंचे। जिसके कारण लगभग हर दुकान पर भीड़ लगी रही।

धनतेरस  के दिन जिले भर में करीब 45 करोड़ से अधिक का कारोबार होने से व्यापारियों के चेहरों पर खुशियां नजर आई। सोने-चांदी की खरीदारी के लिए अति शुभ माने जाने वाले धनतेरस पर नगर के सराफा बाजार में भी चमक दिखी।

इस बार सोने-चांदी के जेवरों के साथ ही बेनटेक्स के ग्राहकों की अच्छी खासी डिमांड रही। देर रात तक हुई खरीदारी धनतेरस के दिन व्यापारियों में अन्य दिनों की अपेक्षा सुबह से ही दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार करते दिखे। दोपहर में जोर पकड खरीदारी देर रात तक चलती रही। 

इलेक्ट्रॉनिक कपड़े और वाहनों में भी दी गई छूट 
नवरात्र के बाद से ही बड़ी कंपनियों ने व्यापार को बढ़ाने को लेकर ऑफर शुरू कर दिए थे। इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, कपड़ों में भी व्यापारी कुछ प्रतिशत की छूट किए थे। शहर के कई बड़े व्यापारी किश्तों में भी सामान को बेचते दिखे, जिससे कारोबार में रौनक आई। फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, एलइडी एलसीडी फर्नीचर वहां में 5 से 3000 तक बचत का ऑफर था। 

देर रात तक बाजारों में होती रही खरीदारी 
धनतेरस के दिन व्यापारियों ने अन्य दिनों की अपेक्षा सुबह से ही दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार करते दिखे। दोपहर में जोर पकड़ खरीदारी देर रात तक चलती रही। दुकानदारों ने देर रात तक बिक्री की। खास कर कपड़ा बर्तन और सराफा दुकानों पर ज्यादा भीड़ नजर आई। 


अन्य पोस्ट