बलौदा बाजार

दिवाली से पहले चमकी दुकान, चारों ओर रौनक
29-Oct-2024 2:45 PM
दिवाली से पहले चमकी दुकान, चारों ओर रौनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। दीपावली में दो दिन ही बाकी है, आज मंगलवार को धनतेरस है, इस दिन खरीदी का विशेष मुहूर्त है। माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई संपत्ति अक्षय होती है। ऐसे में दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए दुकान सजा ली है। सराफा कपड़ा से लेकर ग्रोसरी तक की दुकानों में लोगों की ठसा- ठस भीड़ है। महीनों से मंदी में चल रहा कारोबार अब जाकर थोड़ा उठा है।

दुकानदारों को उम्मीद है कि दिवाली से पहले मंगलवार को खरीदी के मुहूर्त पर जमकर सामान बिकेंगे। अच्छे कारोबार की उम्मीद को लेकर उनके चेहरे अभी से चमक उठे हैं।

धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढऩे की उम्मीद है। व्यापारी मानते हैं कि इस दिन उनकी बिक्री बढ़ेगी। सोमवार को ही धनतेरस की तैयारी के तहत दुकानों और शोरूम की सजावट की गई है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है। जिससे व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि धन वर्षा होगी।

दिवाली के पहले धनतेरस का खास महत्व है। जब लोग सोने,  चांदी, कांसा और पीतल के बर्तन खरीदते हैं। इस साल दिवाली के पांच दिनों का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार को धनतेरस के साथ ही यह उत्सव प्रारंभ होगा। धनतेरस के एक दिन पहले सोमवार को ही बाजार में पैर रखने की जगह नहीं थी। नगर के मंडी रोड सदर रोड पुराना नगर पालिका और एमजी रोड पर ग्राहक खरीदी करते नजर आए।

बेलगाम ट्रैफिक के आगे पुलिस नजर आई लाचार

बाजार में भीड़ भाड़ में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। सोमवार को ही बाजार में यातायात पूरी तरह बेलगाम नजर आया। नगर की प्रमुख बैंक के मुख्य मार्ग पर स्थित है। लेकिन वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण ग्राहक अपनी गाडिय़ों को मुख्य मार्ग तक खड़ा कर रहे थे।

पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी ताकि बाजार में यातायात को व्यवस्थित किया जा सके। इसके बावजूद सोमवार को यातायात की स्थिति सुधरती नहीं दिखाई दी। मंगलवार से त्योहार शुरू होते ही पुलिस के लिए बाजार और मुख्य मार्ग पर यातायात को नियंत्रित करना कठिन हो जाएगा।


अन्य पोस्ट