बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 अक्टूबर। थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा गुरुनानक वार्ड अटल आवास भाटापारा में छापामार अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 22,770 कीमत मूल्य का 207 पाव देसी मसाला शराब जब्त किया गया। साथ ही आरोपियों की तलाशी पर 03 मोबाइल सहित एक धारदार चाकू, शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया।
ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस थाना भाटापारा शहर द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों एवं शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा तडक़े सुबह 4 से 7 बजे के मध्य पूरी तैयारी के साथ गुरूनानक वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर छापामार अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 04 आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर, आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।