बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। मानसिक विकार, अवसाद और आत्महत्या की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल में मानसिक रोग विभाग अंतर्गत स्पर्श क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार स्पर्श क्लीनिक में एक मनोरोग विशेषज्ञ सहित कुशल और प्रशिक्षित चिकित्सकीय स्टाफ अपनी सेवा देते हैं तथा यह मानसिक रोगों के निदान हेतु अच्छा माध्यम है। जिला अस्पताल की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मधुमिता बैनर्जी के अनुसार अस्पताल के स्पर्श क्लीनिक में पारिवारिक सामाजिक तनाव, नशे की लत,अवसाद गुस्सा आदि मानसिक विकारों का इलाज होता है। अज्ञानता के कारण कई बार लोग झाड़ू-फूँक आदि चीजों में अपना समय गंवा देते हैं जबकि मानसिक रोगों में प्राय: इलाज के पश्चात मरीज पूरी तरह ठीक भी हो जाते हैं।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और कॉलेजों में तनाव प्रबंधन सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित लाइफ स्किल एजुकेशन एवं आत्महत्या रोकथाम हेतु गेट कीपर प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
मनोचिकित्सक डॉ. मधुमिता बैनर्जी ने एक केस की चर्चा करते हुए बताया कि, एक 34 वर्षीय महिला ने जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुरू में उसने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, परन्तु लगातार संपर्क और उससे चर्चा तथा परामर्श के दौरान ज्ञात हुआ कि पति को शराब सेवन की बुरी आदत है जिससे विवाद होते रहते थे, महिला के बच्चे भी हैं ऐसा दो साल से चल रहा था। नशे के कारण परिवार की माली हालत भी बुरी थी। बच्चों के लालन-पालन को लेकर चिंता बनी रहती थी। इससे महिला इतनी निराश हुई कि उसने जान देने का प्रयास किया। इस पूरे प्रकरण में नशा एक बड़ा कारण था। ऐसे में स्पर्श क्लीनिक की टीम ने महिला तथा पति दोनों का उपचार आरंभ किया। परामर्श के कई सत्र के पश्चात परिवार की स्थिति बेहतर हुई।
सिविल सर्जन डॉ. के के टेम्भूरने ने बताया कि स्पर्श क्लीनिक में मनोरोग चिकित्सक के अतिरिक्त क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट मोहिन्दर धृतलहरे, साईकेट्रिक सोशल वर्कर रोशन लाल,साईकेट्रिक नर्स शिव कुमारी गोस्वामी, कम्युनिटी नर्स भारती यादव की टीम अपनी सेवा दे रहे हैं। स्टाफ की उपलब्धता सदा रहती है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलावासियों से मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए झाड़-फूँक जैसे अंधविश्वास से दूर रहने तथा ऐसी किसी समस्याओं से ग्रसित होने पर तत्काल स्पर्श क्लीनिक में संपर्क करने की अपील की है। मानसिक रोग के उपचार एवं आत्महत्या के रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर टेलीमानस 14416 या 18008914416 में कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।