बलौदा बाजार

कलेक्टर ने अधिकारी - कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा
28-Oct-2024 6:44 PM
कलेक्टर ने अधिकारी - कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को प्रात: 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई।

प्रतिज्ञा ली कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों क़ा पालन करुंगा। न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा। जनहित में कार्य करूंगा। अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।

ज्ञातव्य है कि  केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक ‘सत्यनिष्ठा की  संस्कृति से राष्ट्र की  समृद्धि’ विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सतर्कता जागरूकता के प्रथम दिवस 28 अक्टूबर को जिला कार्यालय के साथ ही सभी कार्यालयों में प्रात: 11 बजे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा अनुसार समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिज्ञा ली  गई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर बी. आर. ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट