सुकमा

दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम, विस्फोटक सामान बरामद
28-Oct-2024 6:43 PM
दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम, विस्फोटक सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 28 अक्टूबर। पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनसे टिफिन बम एवं विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर  कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध वस्तु लिये हुए सामसेट्टी के जाने वाले मार्ग में घुम रहे है। तस्दीक हेतु थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना कवासी हिड़मा पिता स्व. कवासी देवा (मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी अध्यक्ष) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम बगड़ेगुड़ा, कननपारा थाना केरलापाल, जिला सुकमा व वंजाम देवा पिता वंजाम भीमा (मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी उपाध्यक्ष) उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बगड़ेगुड़ा करकापारा थाना केरलापाल वैधानिक कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news