बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 अक्टूबर। पंजाबी गुरुद्वारा धन धन बाबा बुड्ढा साहिब के जन्मदिवस पर कीर्तन संमागम पर आयोजित एक कार्यक्रम में गुरूद्वारा के प्रधान सरदार हरिकिशन राजपूत एवं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ सिख संगठन के संयोजक अरूण छाबड़ा बंटी समाजसेवी को मानव सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
अरूण छाबड़ा बंटी को पूर्व में भी कई समाज सेवी संस्थाएं एवं मानद उपाधि डॉक्टरेट से भी सम्मानित किया जा चुका है। नगर सिख समाज के सम्मानित सदस्य और नगर में पर्यावरण, सामाजिक धार्मिक साहित्यिक शिक्षा खेल-कूद सांस्कृतिक सेवाओं में लगातार बढ़-चढक़र हिस्सा लेतें हैं। उनके सम्मानित होने पर हरपाल सिंह भांमरा, नितिन भंसाली, दलजीत चावला, लवली अरोरा, बलजीत सिंह चावला गुरु भेज सिंह बलजीत सिंह भल्ला, राजकुमार छाबड़ा ने बधाई दी है।