बलौदा बाजार

बैंक के सामने से गायब बाइक बरामद
27-Oct-2024 2:38 PM
बैंक के सामने से गायब बाइक बरामद

घर के सामने पार्किंग से नाराज मालिक ने कर दिया था अन्यत्र पार्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर।
भारतीय स्टेट बैंक गार्डन चौक शाखा की समक्ष पार्किंग नहीं होने का खामियाजा आसपास के मकान में निवासरत लोग भोगने मजबूर हंै। इसी वजह से आए दिन वाहन पार्किंग करने वालों से उनका वाद विवाद भी होता रहता है। 

पार्किंग से परेशान एक मकान के मालिक के द्वारा अपने मुख्य द्वार के समक्ष गाड़ी बाइक को अन्यत्र ले जाकर पार्क कर दिया गया। बैंक से वापस लौटे बाइक मलिक को अपनी बाइक गायब देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराया, जहां सिटी सर्विस लाइंस सिस्टम के फुटेज के आधार पर बाइक बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया गया। 

विदित हो कि सिटी सर्विस लाइन सिस्टम बलौदाबाजार के माध्यम से शहर में लगे उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से 24 घंटे शहर में निगरानी रखी जा रही है। साथ ही शहर में गुम मोटरसाइकिल व अन्य वाहन साइकिल आदि की खोजबीन भी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जा रही है।

इसी क्रम में एक आवेदक द्वारा सिटी सर्विस लाइन सेंटर में आवेदन किया गया कि वह आवश्यक कार्य से गार्डन चौक स्थित एसबीआई शाखा आया हुआ था तथा अपनी मोटरसाइकिल को बैंक के सामने पार्क कर अंदर चला गया वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। आवेदक ने यहां वहां अपने वाहन को खोजा, लेकिन वहां नहीं मिला।

आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सिटी सर्विस टीम द्वारा उक्त वाहन की खोजबीन की गई। इस दौरान आप पैंट पहने एक युवक बाइक को धकेल कर ले जाता हुआ नजर आया। जिसने गेट के बाहर में वह पड़ोस के मकान की मालिक ही निकाला। जिसके गेट के बाहर ग्राहकों द्वारा अपनी वहां पर कर देने से नाराज होकर वहां अन्यत्र पार्क किया गया था। 

अधिकांश बैंकों के समक्ष पार्किंग नहीं ग्राहक व आमजन परेशान 
जिला मुख्यालय में डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक स्थित है। इसमें से अधिकांश बैंकों के समक्ष पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं है। जिसके चलते उपभोक्ता सडक़ पर वाहन पार्क करने मजबूर हैं यही नहीं कुछ बैंकों के आसपास निवासरत लोग भी बैंक प्रबंधन व ग्राहकों की लापरवाही से अत्यधिक हलाकन है। उनके मकान के दरवाजे के समक्ष लापरवाह ग्राहकों द्वारा अपनी वाहन पार्क कर दी जाती है। जिससे घर के अंदर बाहर आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सबके बावजूद अधिकांश बैंक प्रबंधन ग्राहकों के बाइक की सुव्यस्थित पार्किंग की दिशा में लापरवाह बने हुए हैं। 


अन्य पोस्ट