सुकमा

नक्सली दम्पति सहित 6 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों का समर्पण
25-Oct-2024 10:02 PM
नक्सली दम्पति सहित 6 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 25 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों के सामने नक्सली दम्पति सहित 6 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सल दम्पति पर 10 लाख, एक महिला, एक पुरूष नक्सली पर 5-5 लाख एवं 2 पुरूष नक्सली पर 2-2 लाख कुल 24 लाख रूपये के ईनाम घोषित है।

पुलिस के अनुसार नक्सली संगठन में सक्रिय एक नक्सल दम्पति सहित कुल 6 ईनामी 24 लाख रूपये के नक्सलियों क्रमश:  महिला नक्सली कमला उर्फ बण्डी दूधी (पति पवन उर्फ कमलू हेमला) (सिलगेर एलओएस कमाण्डर/एसीएम ईनामी 5 लाख रुपये) सुकमा, पवन उर्फ कमलू हेमला (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर (एसीएम) ईनामी 5 लाख रुपये) बीजापुर, बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम/एसीएम ईनामी 5 लाख रूपये) सुकमा, माड़वी/नागुल सुशीला  (किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर/एसीएम ईनामी 5 लाख रूपये)  सुकमा,  कुंजाम रोशन उर्फ महादेव (प्लाटून नम्बर 04 का पार्टी सदस्य, ईनामी 2 लाख रूपये) सुकमा एवं दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी (पूर्व सीसीएम सुदर्शन उर्फ दूला दादा का गार्ड पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य ईनामी 2 लाख)सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोडक़र समाज की मुख्यधारा मे जुडऩे के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

 ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत् सहायता 25 हजार-25 हजार के मान से प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया तथा अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news