बलौदा बाजार

सडक़ हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
25-Oct-2024 3:38 PM
सडक़ हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर।
जिले के रिसदा गांव में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। गुरुवार की शाम को सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पनगांव निवासी शिवप्रसाद गैंडरे (40) के रूप में हुई है, जो श्री सीमेंट संयंत्र की कैंटीन में कार्यरत था। शिवप्रसाद की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल चला रहे परिजन बाल-बाल बच गए।

घटना उस समय घटी जब शिवप्रसाद अपनी ससुराल भरूवाडीह से बलौदाबाजार की ओर लौट रहे थे। न्यू विष्ट सीमेंट संयंत्र के मंदिर गेट के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवप्रसाद ट्रक के पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है, वहीं मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार, शिवप्रसाद की सास का दशगात्र कार्यक्रम एक दिन पहले ही सम्पन्न हुआ था, और अब परिवार इस नयी विपदा से जूझ रहा है।

ग्रामीणों का आक्रोश और चक्का जाम
हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सडक़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए और श्री सीमेंट संयंत्र में किसी सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। घटना की सूचना पाकर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। हालांकि, कुछ समय बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में शामिल ट्रक सिंह रोड करियर की बताई जा रही है, जो श्री सीमेंट संयंत्र से जुड़ा था। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में ओवरलोडेड भारी वाहनों की आवाजाही का दबाव अत्यधिक है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रिसदा गांव के बाहर जल्द से जल्द बायपास सडक़ का निर्माण किया जाए, ताकि गांव के भीतर से भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके। 
ग्रामीणों का कहना है कि बलौदाबाजार-सिमगा मार्ग पर कई सीमेंट संयंत्र स्थित हैं, जिनसे भारी ओवरलोडेड ट्रकों का दिन-रात आना-जाना होता है। इन ट्रकों की बेलगाम रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते हैं, और स्थानीय लोग हमेशा खौफ के साए में जी रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट