बलौदा बाजार

सुनीता वर्मा ने ली राज प्रधान की शपथ
25-Oct-2024 3:28 PM
सुनीता वर्मा ने ली राज प्रधान की शपथ

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में हाल ही में आयोजित हुए लोकतांत्रिक चुनावों में बलौदाबाजार राज प्रधान पद पर सुनीता वर्मा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह चुनाव 20 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न राजों के लिए संपन्न हुए थे, जिसमें 10 में से 7 राज प्रधानों का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ। दुर्ग राज से ईश्वरी वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि अन्य 6 राजों क्रमश: रायपुर, धरसीवां, धमधा, तिल्दा, पलारी, और बलौदाबाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिली।

बलौदाबाजार राज में सुनीता वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शकुंतला बघमार को 1509 वोटों से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। यह जीत न केवल समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है, बल्कि सामाजिक विकास और नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस जीत के साथ ही बलौदाबाजार के लोग सुनीता वर्मा के नेतृत्व में समाज के विकास की उम्मीद कर रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ

नेताओं की उपस्थिति

21 अक्टूबर को नरदहा स्थित समाज के स्वर्गीय अनंत राम बर्छिहा के केंद्रीय भवन के सभागार में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक मन्नुलाल परगनिहा ने सुनीता वर्मा को बलौदाबाजार राज प्रधान पद की शपथ दिलाई। समारोह में नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप, कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. के.के. नायक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऋषिकुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चोवाराम वर्मा और चुनाव संचालन में अहम भूमिका निभाने वाली पूरी टीम उपस्थित थी।

समारोह में बड़ी संख्या में स्वजातीय जनमानस ने भी भाग लिया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पल को साझा किया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों और विभिन्न राज प्रधानों ने सुनीता वर्मा को बधाई दी और उनके भविष्य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

शपथ ग्रहण के बाद सुनीता वर्मा ने समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और अपनी जीत को समाज की एकता और सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह पूरे समाज की जीत है। मैं समाज के विकास और समृद्धि के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं लागू करेंगी और समाज में समानता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देंगी।

समारोह के मुख्य अतिथि, प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा ने भी समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने जिस प्रकार से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए, वह समाज के लिए गर्व की बात है। यह समाज के विकास और एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऋषिकुमार वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी टीम का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही। उन्होंने कहा, हमने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी और यह सुनिश्चित किया कि हर उम्मीदवार को उचित अवसर मिले।

इस चुनाव में रायपुर, धरसीवां, धमधा, तिल्दा, पलारी, और बलौदाबाजार के राज प्रधानों का चुनाव भी बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। सभी नवनिर्वाचित राज प्रधानों ने समाज की एकता और विकास के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि समाज के सभी सदस्यों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

समाज के नेताओं ने बताया कि आने वाले समय में समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई जाएंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समाज में समानता को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। सुनीता वर्मा और अन्य नवनिर्वाचित राज प्रधानों के नेतृत्व में समाज के विकास की दिशा में नए कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

इस प्रकार छत्तीसगढ़ के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का यह चुनाव सिर्फ पदाधिकारियों के चयन तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समाज के समग्र विकास और एकता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ।


अन्य पोस्ट