बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाटापारा नगर में भाटापारा नगर खंड का संयुक्त विजयादशमी एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन हुआ, 203 स्वयंसेवक उपस्थित रहे, निर्धारित समय पर एकत्रीकरण होकर ध्वजारोहण के साथ रावणभाठा से पथ संचलन प्रारम्भ हथनीपारा, सुभाष वार्ड बस्ती, महाकाल मंदिर, सिविल लाइन, महारानी चौक से यज्ञ स्थल में पूर्ण हुआ, संचलन में 5 वाहिनी, ध्वज रक्षक दल, 1 घोष पथक के साथ संचलन सम्पन्न हुआ, अनुशासित व्यवस्था के साथ संचलन में मातृशक्ति एवं भाटापारा के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा अभूतपूर्व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, स्वयंसेवकों ने यज्ञ स्थल में दण्ड, पदविन्यास, समता, नियुद्ध एवं सामूहिक व्यायाम योग का शारीरिक प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मंच पर नगर संघचालक संतोष पाण्डेय, खण्ड संघचालक बिहारी लाल अग्रवाल, मुख्य अतिथि सतनाम समाज के रामफल बांधे , मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय तिवारी का बौद्धिक प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाह रविन्द्र शर्मा ,खण्ड कार्यवाह , शुभम वर्मा सहित जिला, खण्ड नगर कार्यकारणी के साथ नगर के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।