बलौदा बाजार

महाराष्ट्र की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार
24-Oct-2024 2:52 PM
महाराष्ट्र की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 अक्टूबर। महाराष्ट्र की शराब पुलिस ने जब्त की है वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

महाराष्ट्र निर्मित अवैध विदेशी व देशी शराब को भाटापारा में त्योहार में खपाने की आरोपी की योजना को भाटापारा सिटी पुलिस ने विफल किया।

फरार आरोपी नवीन जैन के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र कायम किया गया। पहले भी भाटापारा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध महाराष्ट्र की अवैध शराब बिक्री करते पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है। दोपहिया वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाए जाकर परिवहन करने पर उसके विरुद्ध कुटरचना का भी अपराध धारा संलग्न किया गया है।


अन्य पोस्ट