सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 22 अक्टूबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, नशामुक्ति जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं प्रो. डी सुरेश बाबु, प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया। प्रो. शशिकांत, समाजशास्त्र एवं कार्यक्रम अधिकारी (रासेयो) ने कहा कि वर्तमान समय में घर, परिवार, समाज पूरे राष्ट्र में विभिन्न प्रकार के नशाओं के कारण कई अपराध घटित हो रहे हंै। जिससे किशोर, युवा पीड़ी सहित बड़े बुजर्ग सभी आयु वर्गों के नागरिक इस नशा के चक्रव्युह में फंसकर अपने जीवन के सुनहरे भविष्य को बर्बाद कर लेते हंै। ऐसे समय में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि नशा नामक राक्षस से समाज को बचाकर सामाजिक उन्नति की ओर लेकर चले। जिससे समाज में नागरिकों का उचित व्यक्तित्व विकास हो पाये।
प्रो. दुष्यंत कुमार, प्राणीशास्त्र ने कहा कि नशे से सिर्फ मानव शरीर को ही नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे मानसिक पीड़ा, आर्थिक हानि एवं सामाजिक बदनामी झेलना पड़ता है, जो मानव के लिए अभिशाप की तरह है।
इस अवसर अतिथि व्याख्यातागण मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगडे, वेणु वर्मा, कमलेश निषाद, बालक दास, संगीता एन्नल, अमित मंडल, चांदनी मरकाम, प्रशांत कुमार बघेल, रोहिणी चौरे एवं सभी संकायो के विद्यार्थिगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक उपस्थित थे।