दुर्ग
महापौर ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
04-Oct-2024 4:25 PM
दुर्ग, 4 अक्टूबर। नगर पालिक निगम शारदीय नवरात्र के पावन अवसर माता के मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जलवाया जाता है। लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर माता के दरबार में ज्योति कलश जलवाकर 9 दिन आराधना करते हैं। ताकि माता उनकी मनोकमनाओं को पूरा करें। इसी कड़ी में इस शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भगवान शिव के दर्शन किए। शिव मंदिर में विराजे माँ दुर्गा माता की विधि विधान के साथ माता की पूजा-अर्चना की व पुष्प,माला अर्पित किए। इस दौरान वे मंदिर के पुजारियों के साथ उपस्थित रहे और ज्योत जवारा को प्रणाम किया।
महापौर ने वार्ड 07 लुचकी तालाब स्थित में शरदायी नवरात्र के पावन अवसर पर पार्षद निधि निर्माण कार्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।