बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अक्टूबर। बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत को देखते हुए बस्तर पुलिस ने कमर कस ली है, जिसके चलते पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दी है। इस सुरक्षा में न सिर्फ बस्तर पुलिस बल्कि रेंज से भी बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों को बुलाया गया है।
इस संबंध में बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों ने बताया कि आज से काछनगादी रस्म के साथ बस्तर दशहरा की शुरुआत की जा रही है, जिसमें भंगाराम चौक स्थित काछनगुड़ी में पनका जाति की कुवारी कन्या को कांटो के झूले में सुलाया जाता है, जहाँ बस्तर महाराज कमल चंद्र भंजदेव काछनगुड़ी जाकर माँ से आशीर्वाद लेकर बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति लेंगे। इस दौरान चौक को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा, जहाँ पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों को तैनात किया जाएगा।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर दशहरा के लिए हथियारों के साथ 500 जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही राज्य और रेंज से बल मांगा गया है, जिससे कि इस दशहरा पर्व के दौरान किसी भी तरह से कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर संभाग के 4 जिलों से अतिरिक्त जवानों की टुकड़ी बस्तर पहुँच चुकी है, साथ ही बस्तर दशहरा के जिन प्रमुख स्थानों में विधि विधान होने को रहते हैं, वहां पर तैनाती भी शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा आला अधिकारियों को हर जगह के लिए कमान भी सौंप दिया गया है।