दुर्ग

जल मड़ई में शामिल हुए महापौर व एमआईसी सदस्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 जुलाई। कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप भिलाई चरोदा निगम प्रशासन द्वारा वार्ड-23 चरौदा हाउसिंग बोर्ड में बुधवार को जल मड़ई कार्यक्रम आयोजित किया गया। चरौदा हाईट्स कैम्पस में आयोजित जल मड़ई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
इस कार्यक्रम आयोजन का मूल उद्देश्य नारी शक्ति से जल शक्ति थीम पर काम करना है, जिसके अंतर्गत जल संचय और जल बचाव के उपाय किये जाने है। साथ ही वृक्षारोपण अभियान एवं स्वच्छता कार्य को भी इसमें शामिल किया गया है।
कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि जल मड़ई कार्यक्रम का आयोजन करना सराहनीय है। हम सभी को पानी के महत्व को समझने की आवश्यकता है। साथ ही कोसरे ने यह भी कहा कि यदि आज जल के संरक्षण के लिए उपाय नहीं किये गये तो भविष्य में घटते भू-जलस्तर के कारण भयावह स्थिति निर्मित हो जाएगी।
निगम कमिश्नर एम भार्गव प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर और ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है तथा इस विषय पर जागरूकता का प्रचार और प्रसार भी किया जाना चाहिये। श्री भार्गव ने यह भी कहा कि वृक्ष लगाये और उन्हें संरक्षित रखने की जिम्मेदारी ले।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जल प्रहरी और वाटर हीरो के नाम से प्रसिद्ध श्रद्धा सबूरी समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष नीरज वानखेड़े ने जल मड़ई कार्यक्रम में उपस्थितजनों के समक्ष उनके और उनकी टीम द्वारा जल बचाव-जल संचय हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए जीवन में जल के महत्व पर प्रकाश डालने का कार्य किया। श्री वानखेड़े ने बताया कि हमारी टीम ने देश के कई इलाकों में पानी कि किल्लत के कारण होने वाली समस्याओं को देखा है। जिसके कारण जल की बर्बादी को रोकना बेहद जरूरी है। आज कि परिस्थितियों में यदि पानी के बचाव के लिये कारगर कदम नही उठाये गये तो आने वाली पीढिय़ा हमे उसके लिये दोषी ठहरायेंगे।
श्री वानखेड़े द्वारा पानी के साथ और पानी के बिना भविष्य की स्थिति का मॉडल प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित करने का कार्य किया। इसके बाद निगम महापौर कोसरे एवं कमिश्नर भार्गव सहित अन्य गणमान्यजनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा से मुक्ति पारधी, भारती साहू, जगरानी सुवर्णा, अरूणा, जनकराज मीना, सी.एच. राव, हसीम खान, सी.एव.लक्ष्मी, वाई तुलसी, प्रेमबाई मीना, संगीता प्रजापति, एन.के सिंह, तेजेश्वर रिंगरी, आशीष वर्मा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।