रायपुर

अर्धनग्न धरने पर बैठे पार्षद को नोटिस
11-Jun-2024 6:20 PM
अर्धनग्न धरने पर बैठे पार्षद को नोटिस

 रायपुर, 11 जून। वार्ड में जल संकट को लेकर निगम मुख्यालय में अर्धनग्न धरने पर बैठे अब्दुल हमीद वार्ड 36 के पार्षद अनवर हुसैन को कांग्रेस ने नोटिस दिया है। प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह और शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के निर्देश पर दिए नोटिस का 7 दिन में जवाब देने कहा गया है।  एमआईसी की बैठक शुरू होने से पहले हुसैन, सभागार के बाहर बैठे। उनका कहना है कि शहर पानी की समस्या से जूझ रहा है और एमआईसी गैर जरूरी मुद्दों पर बुलाई जाती है।


अन्य पोस्ट