‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 20 मई। महिला आरोग्य समिति वार्ड 26 अवधपुरी रिसाली द्वारा महिला सम्मान समारोह समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह यादव एवं गणेश देशमुख के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
जिसमें वार्ड 26 की मितानिन गैंद देशमुख एवं मितानिन कामिनी साहू, मितानिन मनीता गैंडरे को श्रीफल एवं गिलास सेट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन से सामाजिक कार्यों में शामिल महिलाओं का हौसला बढ़ता है, और अन्य महिलाओं को भी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत संगीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए। उन्हें भी गिलास सेट भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में महिलाओं के ऊपर होने वाली हिंसा के विरोध में रैली निकाली गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन आरोग्य समिति की अध्यक्ष करुणा श्रीवास ने किया।
इस अवसर पर करुणा श्रीवास, गैंद देशमुख, कामिनी साहू, मनिता गैंडरे, सरिता साहू, डुमेश्वरी देवांगन, संगीता तुरकर, टिकेश्वरी साहू, प्रमिला कटरे, हुलेश्वरी देशमुख, सुनैना देशमुख अमरीका यादव, सुलोचना यादव, खोमेश्वरी देशमुख सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।