‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 जून। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल बोड़वला में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम स्कूल के शिक्षकों के द्वारा नव प्रवेशीत बच्चों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ बच्चों का स्वागत करते हुए स्कूल में प्रवेश दिया गया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात नवप्रवेशित क्लास 1 के बालकों को पुस्तक वितरण किए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित समस्त पालकगण अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किए।
अतिथियों ने कहा-स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चे अपना ज्ञान एवम समझ बढ़ाते हैं साथ ही शिक्षित होकर घर-परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करते हैं, इससे नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी ने शिक्षा के साथ संस्कार की महत्ता पर प्रकाश डाला। जनप्रतिनिधियों ने अपनी- अपनी सारगर्भित बातें भी रखी एवं सुझाव भी रखे। साथ ही स्कूल में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण होने वाले दो छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के आदरणीय शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष अवस्थी, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रामचरण साहू एवं जनप्रतिनिधिगण ओम प्रकाश शर्मा, भरत गुप्ता, विसर्जन धुर्वे, संतोषी साहू, अर्जुन पटेल, शमशाद बेगम, पूरण मानिकपुरी, सुनीता पांडे एवम समस्त पालक उपस्थित थे। आभार प्रकट शिक्षिका रीना पंडित ने किया।