‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस की जिला आरक्षी बल के जवानों द्वारा रविवार को डीएकेएमएस सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी में बताया कि जिला आरक्षी बल के जवानों द्वारा पुलिस थाना कुआकोंडा अंतर्गत एटेपाल के जंगलों में तलाशी अभियान में लगे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने लगा। उक्त व्यक्ति की घेराबंदी की और उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने स्वयं को डीएकेएमएस सदस्य नंदा माड़वी उम्र 40 वर्ष बताया। इसके साथ ही नक्सली संगठन एटेपाल डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर कार्य करना बताया।
गिरफ्तार नक्सली ले छोटे गुडरा सरपंच लखवा मंडावी की हत्या में शामिल होने का अपराध स्वीकारा। इसके साथ ही एक ग्रामीण की हत्या में शामिल होना कुबूल किया। मृतक ग्रामीण का नाम लक्ष्मण मंडावी था। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।