महासमुन्द

छेड़छाड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार, थाने से कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस
24-Mar-2023 3:08 PM
छेड़छाड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार, थाने से कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 मार्च।
विगत दिनों सरायपाली के वार्ड नंबर 10 के एक व्यक्ति ने किसी के घर में जबरन घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया थाने से कोर्ट तक उसे पैदल ही लेकर गई।
थाने से मिली जानकारी अनुसार एक महिला ने 18 मार्च को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वार्ड नंबर 10 निवासी बजरंग लाल सेन उनके घर जबरन घुसा व गिरवी में रखे सोना को कब वापस करोगे कहकर बुरी नियत से चुनरी-दुपट्टा खींचने लगा। बीच-बचाव करने बेटे से भी आरोपी ने गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354, 294 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी की पतासाजी कर शहर में घूम रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी बजरंग लाल सेन अपने आप को पत्रकार बता कर आम नागरिकों, महिलाओं को डराते धमकाते रहता था। उक्त कार्रवाई में एसआई उदय राम साहू, आरक्षक कमल जांगड़े, योगेंद्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढी का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट