रायगढ़

जड़ी-बूटी बेचने के बहाने महिला से छेड़छाड़, गिरफ्तार
29-Sep-2022 4:59 PM
जड़ी-बूटी बेचने के बहाने महिला से छेड़छाड़, गिरफ्तार

रायगढ़,  29 सितंबर। जड़ी बूटी बेचने के बहाने महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल थाना पुसौर में महिला के साथ उसके गांव के कुछ ग्रामीण आकर बताये कि गांव में जड़ी-बूटी, दवाई बेचने आये दो लडक़ों में से एक लडक़े ने महिला के साथ अश्लील हरकत कर छेडख़ानी किया है।

 घटना के संबंध में पीडि़त महिला ने बताया कि 27 सितंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे दो लडक़े जड़ी बूटी दवा बेचने आये थे जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताई और दवा के बारे में पूछी तो एक लडक़ा बीमारी की दवा बताया, जिसे तेल के साथ मालिश करने पर ठीक हो जाएगा बोला और पैर की मालिश करने के दौरान गंदी नीयत से छेडख़ाड़ किया गया, तब चिल्लाई तो पति आये और लडक़े को पकड़ा।

 जो अपना नाम सोल्जर महतो निवासी बिहार का रहने वाला बताया फिर घर आसपास रहने वाले रिस्तेदार, गांव के लोग आ गये जिन्हें घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने आये।

पीडि़त महिला के लिखित आवेदन पर छेडख़ानी करने वाले आरोपी सोल्जर महतो निवासी बिहार के विरूद्ध धारा 354 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

 


अन्य पोस्ट