गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 सितंबर। प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के गठन के बाद प्रदेश संयोजक आनंद साहू धर्म नगरी राजिम में प्रथम आगमन पर युवा प्रकोष्ठ द्वारा भव्य एवं जोशीला अंदाज में स्वागत किया। समाज द्वारा नगर के साहू संघ भवन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के विस्तार के विषय मे विस्तृत चर्चा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों एवं युवाओं द्वारा जिला गरियाबन्द के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनुशासन साहू का सम्मान किया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू ने स्वागत भाषण दिया। बैठक को संबोधित करते हुए आनंद साहू जी में बताया कि 2 अक्टूबर से प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू द्वारा धर्मांतरण एवं सामाजिक जनजागरण विषय पदयात्रा कर रहे है और ये पदयात्रा धर्म नगरी राजिम से शुरू होकर विभिन्न जिलों में जायेगा जिसमे समाज के युवाओं को बढ़-चढक़र शामिल होने हेतु आग्रह किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने अपने संबोधन में युवाओ को समाज मे आगे आकर काम करने और रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यो के साथ वृक्षारोपण करने प्रेरित किया गया। प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू जी ने संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा कर संगठन के गठन में काम करने वाले को मौका देने की बात कही। बैठक को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनुशासन साहू, राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष लाला राम साहू ने संबोधित किया।
आभार रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व संगठन सचिव विरेन्द्र कुमार साहू ने किया। बैठक में पूर्व महासचिव जिला साहू संघ दिलीप साहू, खोमन साहू, चोवा राम साहू, दुलीकेशन साहू, नूतन साहू, ठाकुर राम साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, टुमन साहू, कुलदीप साहू, दिवाकर साहू, प्रफुल्ल साहू, नीलू साहू, रामेश्वर साहू, दिलीप साहू, प्रीतम साहू सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।