दन्तेवाड़ा

पेपर लीक होने का आरोप, आदिवासियों ने की एनएमडीसी आरएस-1 की भर्ती परीक्षा को निरस्त कराने की मांग
30-Jun-2022 9:48 PM
पेपर लीक होने का आरोप, आदिवासियों ने की एनएमडीसी आरएस-1 की भर्ती परीक्षा को निरस्त कराने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बचेली, 30 जून।
एनएमडीसी फील्ड अटेडेंट आरएस-1 की हुई भर्ती परीक्षा को फर्जी तरीके से कराने का आरोप लगाते आदिवासी युवा वर्ग व स्थानीय बेरोजगारों द्वारा 30 जून को बचेली सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर एनएमडीसी का घेराव किया गया। परियोजना के प्रमुख को आवेदन देकर इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की है। पेपर लीक होने की बात युवा वर्ग कह रहे हैं।

आदिवासी युवा वर्ग  का कहना है कि एनएमडीसी के एल-1 भर्ती हेतु 26 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम पाली के प्रश्न पत्र वाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, क्योंकि परीक्षा केन्द्र के भीतर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित था और न ही प्रश्न पत्र बाहर ले जाने की अनुमति थी। ऐसे में प्रश्न पत्र का पीडीएफ वायरल होना, जिला प्रशासन एवं एनएमडीसी की लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर सारी बड़ी चीजों जैसे लीज ग्रामसभा से नई परियोजना भूमि अधिग्रहण इत्यादि के लिए एनएमडीसी को हमारी जरूरत पड़ती है, परंतु जब नौकरी और सुविधा देना होता है तब एनएमडीसी को बाहरी लोगों राष्ट्रीय स्तर की बात आती है। इसी दोगले व्यवहार के कारण आज आदिवासी युवा वर्ग स्थानीय युवा आक्रोशित है।

हमारी मांगे हंै कि एल-1 भर्ती परीक्षा निरस्त करने के साथ-साथ लाल पानी व स्लरी पाईपलाईन  से प्रभावित परिवारों में से एक-एक सदस्य नौकरी दिया जाये। एनएमडीसी से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवार के सदस्य को एक-एक सदस्य को नौकरी दिया जाये।


अन्य पोस्ट