‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 अगस्त। श्रवण मास के अंतिम सोमवार को सुबह से ही भक्त और कांवरियों की टोली भूतेश्वरनाथ धाम गरियाबंद पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। दिनभर मनोकामना की प्राप्ति के लिए जल चढ़ाने श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
सोमवार सुबह से ही गरियाबंद नगर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा के भूतेश्वरनाथ धाम में दूर-दूर से भक्त पहुंचे। कुछ भक्त भगवान शिव का वेष धारण किये हुए हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।
इस धाम में मेला लगा हुआ है, जिसमें भक्त खरीदारी भी करते रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बंदोबस्त के साथ ही मंदिर परिसर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
सोमवार के अंतिम सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारे से भूतेश्वरनाथ धाम परिसर गुंजायमान रहा।