रिकवरी रेट अधिकतम हो इस पर रहे फोकस, वैक्सीनेशन पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में रिकवरी रेट और बेहतर करने बाबत स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से हो रही मौतें को रोकना एक बड़ी चुनौती है। हमें और अधिक सतर्कता और गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जनवरी में हुई मौत के आंकड़े को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने जिले में कोराना के नियंत्रण के लिए बनाए गए कोविड अस्पताल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एवं सेक्टर 9 हॉस्पिटल भिलाई के चिकित्सकों एवं प्रबंधकों की एक बार पुन: आवश्यक प्रशिक्षण कराने के साथ ही चिकित्सकीय प्रबंधन में सुधार लाने कहा है, जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उपचार के लिए किए जा रहे उपायों पर और अधिक गंभीरता पूर्वक प्रभावी रूप से कार्य किया जा सके।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकीय प्रबंधनए नामित चिकित्सक के साथ-साथ कोरोना नियंत्रण के कार्य में लगे स्टॉफ का भी पुन: एक बार फिर से प्रशिक्षण सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देशित किया है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार में कोई भी चूक न हो। उपचार में कमी या लापरवाही से मौत होए ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए लगे सभी चिकित्सकों एवं नर्सों को मरीजों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने कहा। कलेक्टर ने टेस्टिंग का अनुपात बढ़ाने, लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने भी कहा है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की आवश्यक मॉनिटरिंग करने, जरूरी दवाइयों का ही सेवन करने और कोरोना नियंत्रण के लिए बनाए गए गाइड लाईन का पूर्णत: पालन करने भी कहा है।
कलेक्टर ने कोविड-19 के लिए 16 जनवरी से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन टीकाकरण की तैयारी की भी समीक्षा की। जिले को प्राप्त वैक्सीन की जानकारी लेते हुए चिन्हांकित लोगों को वैक्सीनेशन के साथ ही हितग्राहियों पर निगरानी भी रखने कहा है। उल्लेखनीय है कि जिले को लगभग 10 हजार 260 वैक्सीन प्राप्त हुआ है। जिन्हें सरकार की गाइडलाईन और प्रोटोकॉल के हिसाब से चिन्हांकित लोगों को पहले चरण में लगाया जाएगा।
रायगढ, 15 जनवरी। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार मृतका नीता देवांगन पति खुशी राम देवांगन उम्र 21 वर्ष जो चक्रधर नगर क्षेत्र की रहने वाली है। जिसने 13 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। इसके बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मौत होना बताया। वहीं दूसरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला गांव को कोतरलिया की है। जहां 20 वर्षीय युवक सनत निषाद पिता सुरेश निषाद ने गुरूवार को दस बजे कीटनाशक दवाई पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल युवक की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले का विवेचना कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 जनवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जिले में मनरेगा के तहत मजदूरों की बजाय मशीनों से काम कराकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय विधायक व जिला प्रशासन की मिलीभगत होने की बात कही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेस को जारी अपने बयान में आरोप लगाया है कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम देने जिले में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों को मजदूरों की बजाय मशीनों से कराया जा रहा है। जबकि मनरेगा का काम गांव के मज़दूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से किया जाता है, लेकिन यहां मजदूरों को रोजगार से वंचित कर क्षेत्रीय विधायक व जिला प्रशासन मिलीभगत कर मशीनों से काम कराकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के चलते आर्थिक संकट होने के चलते यहां से मजदूर पड़ोसी राज्यों की ओर जाने को मजबूर हो रहे हैं।
श्री मुदलियार ने कहा है कि बुधवार की रात दुगोली गांव के कुछ मजदूरों के तेलंगाना व आंध्रा पलायन करने की उन्हें जानकारी मिली। इसकी तस्दीक करने उन्होंने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को बस स्टैंड भेजा। वहां मजदूर रुके हुए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष की पहल से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को पलायन से रोका और उन्हें वापस घर भेजवाया।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन की भ्रष्ट नीतियों के का खामियाजा गरीब मजदूरों को उठाना पड़ रहा हैं। उन्होंने जिले में हो रहे मनरेगा के तहत कार्यों की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
श्री मुदलियार ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि बीजापुर जिला मौजूदा वक्त में दिखावे में विकास की बाट जोह रहा है। यह नजारा सीएम प्रवास में स्पष्ट दिखा। रंग रोगन कर लाइट झालर लगाकर बीजापुर का फर्जी सौंदर्यीकरण कर विकास के झूठे दृश्य सीएम को दिखाए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 15 जनवरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के एक प्रतिनिधि मंडल ने रीजनल अस्पताल चिरमिरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रबंध-सह-निदेशक एस ई सी एल बिलासपुर के नाम रीजनल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव दुबे को 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर तत्काल पूर्ण करने की मांग की।
जोगी कांग्रेस का कहना है कि चिरमिरी क्षेत्र के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है,तथा प्रबंधन इस ओर गंभीर नहीं है,जिसके कारण यहां के लोगों को इलाज हेतु बाहर जाना पड़ता है, तथा कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,मांग पूर्ण नहीं होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आन्दोल की चेतावनी भी दी है,
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता शिव नारायण राव,पार्षद आदित्य राज डेविड,शाहिद महमूद,समुद्र राज,उदय सिंह,फणीन्द्र हमाम मिश्रा,सानु जोंसी,सुनील सोनवानी,राजेन्द्र नाथ प्रधान,शेरू खान,फैजान रज़ा, संदीप सिंह,भोलेश्वर साहू,तिलकेश्वर चौहान,जोली रॉय,रामदेव लकड़ा,जीशान,अनस,पिंटू,योसेस जेफरसन,अनिल दलाई,छोटकन पांडेय,शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,15 जनवरी। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला अंतर्गत विकास खंड कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ा व आतिशबाजी के साथ वैक्सीन लेकर आने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया।
स्वागत के बाद वैक्सीन की पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों के बीच डॉ अनुज टोप्पो द्वारा भंडारण केंद्रों में सुरक्षित रखवा दिया गया। कोरोना वैक्सीन पहुचने के खुशियों के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उत्सव सा नजारा था यहां जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर अध्यक्ष गोवर्धन राम, एल्डरमेन राशिद आलम, बीपीएम निर्दोष तिर्की, डॉक्टर अनुज टोप्पो, डॉ सोहनलाल, डॉ राकेश ठाकुर के साथ - साथ अन्य जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य फूल माला लेकर खड़े थे। जैसे ही वैक्सीन लेकर वाहन पहुंची सभी ने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का स्वागत किया, ढोल नगाड़े बजा कर वैक्सीन की पूजा अर्चना की गई।
कोविड-19 के सुरक्षा हेतु कोविड वैक्सिनेशन देश में 16 जनवरी से राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन पहले ही वैक्सीन पहुंचा दी गई।
शनिवार से कोरोना का टीका लगना आरंभ हो जाएगा। पहले दिन केंद्र के 100 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कुसमी में प्रथम चरण में 130 डोज पहुचाया गया है।
कोरोना वेक्सीन के कुसमी पहुंचने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह ने मीडिया से बात चीत कर कहा कि सरकार के रुपरेखा के अनुसार टीकाकरण बीएमओ के निगरानी किया जायेगा. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग व सुरक्षा में लगे जवानों को टीका लगाया जायेगा इससे क्षेत्रवासियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा पूर्व रूप से बेहतर निगरानी में डॉक्टरों द्वारा टीका लगाया रहा हैं।
रायगढ़, 15 जनवरी। कंटगपाली व साल्हेओना क्षेत्र में खनिज विभाग ने गुरूवार को कार्रवाई की है। खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने कोयले से लदी 5 हाइवा जब्त की है। जिसमें तीन का गंतव्य स्थल बदले जाने की बात सामने आई है तो वहीं दो का टीपी क्लोज हो चुकी थी। वहीं बिना टीपी के डोलोमाइट परिवहन कर रही दो हाइवा भी जब्त करते हुए जिन क्रशरों से ये वाहन निकली थी उनको भी सील किया गया है। इसके अलावा गुडेली के गोविंद शर्मा के क्रशर की अवधि समाप्त होने के बाद भी क्रशर चलता पाया गया। पुराने टीपी से परिवहन किया जाना पाए जाने पर क्रशर सील किया गया है।
रायगढ़, 15 जनवरी। मोबाईल पर मैसेज कर युवती को परेशान करने के मामले में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मोबाईल धारक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को पुलिस चौकी खरसिया में युवती द्वारा लिखित आवेदन देकर संदीप अग्रवाल, पतंजलि स्टोर डभरा रोड खरसिया के विरूद्ध मैसेज कर पेरशान करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। युवती ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से मोबाइल से अशोभनीय मैसेज कर परेशान किया जा रहा है।
मोबाइल नम्बर संदीप अग्रवाल, पतंजलि स्टोर डभरा रोड खरसिया का है। युवती के आवेदन पत्र पर संदीप अग्रवाल के खिलाफ थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में धारा 354(घ) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। डोंगरगढ़ सेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में दुर्ग- भिलाई के बच्चों ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में लक्ष्मी तिवारी ने गोल्ड मैडल, शाश्वत पाटनी गोल्ड, शानवी पाटनी गोल्ड, काजल बहरा गोल्ड रिद्धि आडतिया गोल्ड, श्रेयश चंद्राकर गोल्ड ,वेदिका शर्मा .गोल्ड ,कृषि कानाबार गोल्ड, श्रुति सिंह गोल्ड, विजेता चंद्राकर सिल्वर,पारी पुरोहित सिल्वर,नील आडतिया सिल्वर मैडल जीते।
सिम्पाई लक्ष्मी तिवारी कोच, सेंसाई गिरी रॉव हेड ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी व भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। गिरी राव ने कहा बच्चों ने जी जान लगाकर मेहनत की थी व लगातार प्रेक्टिस की वजह से इतना बेहतर प्रदर्शन रहा। कोच लक्ष्मी तिवारी ने कहा सभी ने पूरी ईमानदारी से मेहनत की जिसका परिणाम है आज सर्वाधिक मैडल हमें मिले।
सभी बच्चों के पालकों ने भी इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कोच लक्ष्मी तिवारी व गिरी राव के प्रति आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 जनवरी । विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं ।
आज कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे पत्रकार वार्ता में बताया कि 16 जनवरी को कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाने हेतु पांच केंद्र चयनित किए गए हैं। जिसमें जिला चिकित्सालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुरा एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठ धाम में वैक्सीन लगाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रत्येक केंद्र में पांच पांच सदस्य रहेंगे। जो जांच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन ऑफिसर, सहयोगी एवं निरीक्षणकर्ता शामिल है।
18 जनवरी से 30 जनवरी तक कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाने हेतु 13 केंद्र चयनित किए गए हैं। इन केंद्रों में मंगलवार शुक्रवार और शासकीय अवकाश को छोडक़र शेष दिवसों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन 13 केंद्रों में जिला चिकित्सालय दुर्ग पंडित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जूनवानी, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल सुपेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुंभ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई शामिल है। टीकाकरण के पश्चात किसी विपरीत प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र में उपचार केंद्र स्थापित किया गया है । सभी केंद्रों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। वैक्सीनेशन के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को आधा घंटा तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा । किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होने पर व्यक्ति अपने घर जा सकता है।
डॉ भूरे ने कहा कि दुर्ग जिले में कुल 10260 डोज वैक्सीन उपलब्ध है वैक्सीन पूर्णत सुरक्षित है। इसे लगाए जाना भी सुरक्षित है परंतु प्रक्रिया तंत्र के विकसित करने के लिए व्यंजन लगाना भी जरूरी है। वैक्सीनेशन के दो डोज हैं। प्रत्येक दोस्त 28 दिन के अंतराल में लगाया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर कोरोना वारियर्स को ही वैक्सीन लगाया जा रहा है। आम लोगों के लिए अभी भारत सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा द्वारा गुरुवार को नगर के बस स्टेंड के पास स्थित भक्त माता राजिम कर्मा मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भक्त माता राजिम की जयंती पूजा अभिषेक एवं हवन-पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज प्रमुखों द्वारा सुबह 11 बजे भक्त माता राजिम की विशेष पूजा-अर्चना हवन पूजा के साथ की गई। पश्चात सामाजिक लोगों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी समाज के लोगों एवं अन्य समाज के लोगों को प्रसादी के रूप में खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थिति थे। उपस्थित लोगों को बहुत ही संक्षिप्त में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामना दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 जनवरी। कोरोना को लेकर अब बालोद जिले वासियो के लिए राहत भरी खबर आ रही है। एक ओर जहां प्रशासन के प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या दिनोदिन घटती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अब बालोद जिले के हेल्थ वर्कस के लिए वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है।
बालोद जिले के लिए 3840 वैक्सीन शासन की ओर से मिले हैं। जिसे जिले के देवरी व अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला अस्पताल बालोद के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। पहले खेप में बालोद आए वैक्सीन को सीएमएचओ कार्यालय बालोद के वैक्सीन भण्डार कक्ष में रखा गया है जहां निगरानी को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क नजऱ आ रही है। भण्डार गृह के सामने पुलिस के जवान दिन रात तैनात रहते हैं तो वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी वैक्सीन की निगरानी की जा रही है।
इधर जिला प्रशासन द्वारा लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर करने जागरूकता अभियान चला रही है तो वहीं फायदे भी गिनाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जनवरी। मानव सेवा शिक्षा संस्थान कबीर तीर्थ मंदरौद में आयोजित कबीर मेले के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि राहुल गांधी विचार मंच प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने जीवन में विसंगतियों से बचने और चरित्र में ईश्वर को स्थापित करने कबीर के बताए मार्ग पर चलने की बात कही ।
गुरुवार को कबीर तीर्थ में संत घनश्याम साहेब, संत भुवनेश्वर साहेब ने भी कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु और ज्ञान की महिमा से ही हम सब सफलता की ओर आगे बढ़ते हंै। अहंकार का नाश करना और आत्मसंतोष रखना ही कबीर जी के वचनों का सार है। आयोध्या गोरखपुर से आये वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर गजेन्द्र चन्द्राकर, उमेश चन्द्राकर, प्रदीप साहू , राधेश्याम साहू , नेमीचंद पटेल ,लीखेश्वर साहू, भुवन लाल ,रमन लाल ,तामेश्वर ,चूड़ामणि साहू, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवापारा नगर के प्रभात शाखा द्वारा मकर संक्रांति अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर पटेल, मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, सनत चौधरी नगर संघचालक नवापारा थे। इस अवसर पर सुनील कुलकर्णी अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख, नागेंद्र वशिष्ठ क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख, राम सक्षम संगठन मंत्री, गोपाल यादव सह प्रांत कार्यवाह, लोकनाथ साहू जिला कार्यवाह रायपुर ग्रामीण, देवेंद्र पटेल जिला प्रचारक, आकाश जैन नगर कार्यवाह, दिलीप यादव सह नगर कार्यवाह, प्रदीप सोनी अंचल समन्वयक वनबंधु परिषद, रमेश पहाडिय़ा अध्यक्ष माधव सेवा समिति, रूपेंद्र साहू गरियाबंद जिला संघचालक की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर पटेल ने कहा कि योग्य दिशा में समग्र चिंतन के साथ सामाजिक जीवन का उन्नयन करने वाला मंगलकारी यह मकर संक्रांति का पर्व है जो हम सबके लिए मंगलकारी है। आज से दिन बड़ा होने वाला है, हमारे जीवन में उजाला बढऩे वाला है। सूर्य के उत्तरायण होने अर्थात मकर संक्रांति से देश में अनुकूलता का वातावरण बढ़ेगा। कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन हमारे लिए जरूरी है किंतु देश के लिए संगठन जरूरी है, देशभक्त लोग जरुरी है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, प्रांत बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि समाज को तोडऩे वाले, हिंदू धर्म को हानि पहुंचाने वाले, राष्ट्र विरोधी ताकतों को संगठित हिंदू समाज से भय लगता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीगेश साहू ने वर्ष भर हुवे श्री राम प्रभात शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नगर संघचालक सनत चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए मकर संक्रांति की सबको शुभकामनाएं दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा छोटे-छोटे समूह में बहुत ही आकर्षक सराहनीय कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें ओंकार साहू द्वारा कराटे व योग, रोहित प्रजापति द्वारा दंड लाठी चलाने तथा दौलत साहू द्वारा समता ड्रील का प्रदर्शन किया गया। बाल जय सतनाम अखाड़ा के संरक्षक मोहन गिलहरे अध्यक्ष सोमेश बिफरे तथा सूरज गिलहरे के नेतृत्व में बाल एवं तरुण समूह द्वारा लाठी एवं भन्नाटी का सराहनीय प्रदर्शन किया गया।
रायगढ़, 15 जनवरी। लैलूंगा क्षेत्र के भेलवाटोली-खम्हार गांव के बीच जंगल में महिला की संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
12 जनवरी की शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एलपी पटेल को ग्राम भेलवाटोली- खम्हार के बीच जंगल में एक अज्ञात महिला उम्र करीब 25-30 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना मिला। सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। भेलवाटोली एवं खम्हार गांव के बीच जंगल में एक 25-30 वर्षिय महिला की लाश पड़ी थी। शव से बदबू आ रही थी। शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव का शॉर्ट पीएम कराने पर डॉक्टर द्वारा हत्यात्मक लेख होने तथा मर्ग जांच में अज्ञात मृतिका का गला घोंटकर हत्या कर लाश को सराई झाडिय़ों के जंगल में छिपाना पाए जाने पर 13 जनवरी को अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में एक अलग ही आस्था व उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर में दो दिनों तक विशेष आयोजन कर लोगों ने अपना उत्साह जताया।
ढोल नगाड़ों की थाप पर बालोद वासियों के थिरकते पैर और श्रीराम के जयकारों की गूंज के साथ नगर भ्रमण करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थ निधि समर्पण की शुरुआत की गई। वही लोगों के उमड़े सैलाब के सामने अखाड़े के करतब दिखाते नन्हे बच्चे आकर्षण का केंद्र बना रहा।
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है जिसको लेकर बालोद जिले वासियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय में पहले दिन भगवा रंग की पोशाक धारण किए हुए बाइक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया तो वही दूसरे दिन विशाल रैली निकालकर अपना उत्साह लोगों ने जताया। उक्त आयोजन में पाटेश्वर धाम के संचालक महात्यागी बालयोगेश्वर भी शामिल हुए।
जय स्तंभ चौक से विशाल रैली मुख्यालय के सभी मुख्य चौक चौराहों से होकर राम घाट तक पहुंची। आयोजन में सभी धर्म के लोगों में एकजुटता व भाईचारे की भावना दिखी। सभी एक साथ एकत्रित होकर रैली में शामिल हुए तो वही बालोद नगर के सिंधी समाज ने स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की थी। जिसके बाद आज से अयोध्या में निर्माण होने वाले राम मंदिर के लिए लोग कुछ अंश समर्पित करने का कार्य भी शुरू कर दिए हैं। जिसे जिले के हिंदू संगठन द्वारा एकत्रित कर अयोध्या तक पहुंचाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 15 जनवरी। ग्राम फू लझर (बोड़कि) में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 13 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें करीब 36 टीम ने भाग लिया।
फाइनल मैच आठ-आठ ओवर का रखा गया था। जिसमें सहारा क्रिकेट क्लब पत्तियां ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाकर देवा शिवम क्रिकेट स्टार अमेठी को जीत के लिए 71 रन का लक्ष्य दिया गया था दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए अमेठी ने सात ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया। प्रथम पुरस्कार 7 हजार नगद एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार 5 हजार नगद एवं शील्ड मैन ऑफ द सीरीज सोमनाथ धु्रव पंक्तियां ने जीता। मैन ऑफ द मैच वेद दीवान अमेठी ने जीता।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू एवं अध्यक्षता राजू साहू जिला महामंत्री युवा मोर्चा गरियाबंद, विशेष अतिथि रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडकी के सानिध्य में पुरस्कार वितरण एवं खिलाडिय़ों को सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साहू ने खिलाडिय़ों से कहा कि जीवन में खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, जो कि हमारे आने वाले नव युवको पीढ़ी को खेल के विषय में ज्यादा से ज्यादा जागरूक एवं जानकारी दें। जो हमारे शरीर के लिए खेल हमेशा लाभदायक है। अध्यक्षता कर रहे राजू साहू ने कहा कि हर खिलाडिय़ों को खेल के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अपने ग्रह ग्राम के चाहे खेल मैदान एवं मुक्तिधाम में एक पेड़ जरूर लगाएं जो हमारे पीढ़ी एवं परंपरा के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा खेल मैदान को शासन से अतिथियों को आरक्षित कराने की मांग रखी। जिसमें अतिथि द्वारा जल्द ही जिला कलेक्टर गरियाबंद से चर्चा कर हरसंभव मदद करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 जनवरी। बुधवार को नगर के रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई कांप्लेक्स में भाजपा के सातों मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकत्र होकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया।
मुख्य वक्ता के रूप में जगन्नाथ पाणिग्रही, गुरूपाल भल्ला व केराबाई मनहर, पुनीत राम चौहान, नजमा खान, रामकृष्ण नायक, अजय नायक, देवेंद्र रात्रे, हरि नाथ खूंटे, कमल श्रीवास, लखन लाल पटेल सभी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। चुनाव समय गंगा जल की कसम खाकर वादा न निभाने वाली राज्य सरकार पर बरसते हुए नारेबाजी की।
जगन्नाथ पाणीग्राही ने भूपेश सरकार के विफलताओं को गिनाया। पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने कहा कि किसानों को बेवजह परेशान करना बंद करे प्रदेश सरकार, आज प्रदेश की जनता इस निकम्मी सरकार से त्रस्त हो गई है। गुरुपाल सिंह भल्ला ने कहा कि सरकार यथाशीघ्र दो लाख हे. जमीन के पंजीयन करें और किसानों का धान 2500 रुपए में खरीदी करें, साथ ही धान खरीदी के समय को भी आगे बढ़ाएं। हरि नाथ खूंटे ने कहा कि जब जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है तब-तब प्रदेश की जनता परेशान हुई है।
उद्बोधन उपरांत रानी लक्ष्मीबाई से रैली निकालते हुए भारत माता चौक, आजाद चौक, नंदा चौक होते हुए तहसील ऑफिस मेंराज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में दीनानाथ खूंटे प्रदेश कोषध्यक्ष, अजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष, पवन शर्मा आईटी सेल, हेम सागर नायक, मीरा जोल्हे जिला मंत्री, अजय नायक, अमित तिवारी अध्यक्ष, भूषण चंद्रा अध्यक्ष, देवेन्द्र रत्रे अध्यक्ष, रविन्द्र नायक अध्यक्ष, चिंता साहू अध्यक्ष, भूत नाथ पटेल अध्यक्ष, मनोहर अध्यक्ष, परिमल चंद्रा पूर्व अध्यक्ष, हरि नाथ खूंटे जिला कार्य सदस्य सहित भाजपा के मंडल -सारंगढ़, बरमकेला, लेन्धरा, सालर, भेड़वान गुडेली, केडार, एवं कोसीर सातों मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा इत्यादि मोर्चा के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 15 जनवरी। कल कोटा नगर पंचायत में एडीबी के साल भर से अधूरे सडक़ निर्माण को लेकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोक निर्माण विभाग उपसंभाग कोटा एसडीओ ने एक सप्ताह आश्वासन का दिया, तब चक्काजाम समाप्त हुआ।
बताया जा रहा है कि कोटा नगर पंचायत में एडीबी के अधूरे सडक़ निर्माण जो एक साल से जयस्तंभ चौक से कोटा थाना तक रोड निर्माण कर ठेकेदार ने छोड़ दिया है. अधूरा सडक़ थाना से करगीरोड रेलवे स्टेशन तक सडक़ पूरी तरह जर्जर गया है। जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे होने कारण और दिन भर भारी वाहनों के आगमन से धूल के गुब्बार उडऩे से राहगीरों , दुकानों होने कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। कई बार कोटा नगरवासियों ने विभागीय अधिकारियों व एडीबी सडक़ निर्माण अधिकारी , कोटा एसडीएम, कलेक्टर, नेता मंत्री को भी समस्याओं के बारे में अवगत कराया जा चुके थे। एक साल से आधे सडक़ को खोदाई कर छोड़ दिया गया है, जिससे आये दिन मोटरसाइकिल उबड़-खाबड़ रोड़ में रोज़ दुर्घटना हो रहा है। रोड डिवाइडर, सडक़ निर्माण के पहले नाली भी जगह जगह छोड़ दिया गया । वहीं एडीबी सडक़ ठेकेदार द्वारा एक साल पूर्व में बनाईं गई सडक़ भी अभी से गुणवत्ता वहीन होने के डामर रोड पर भी गड्ढा होने लगा है।
गुरुवार को एडीबी सडक़ निर्माण में लापरवाही को लेकर कोटा नगरवासियों ने कोटा जयस्तंभ चौक में कोटा लोरमी, बेलगहना मार्ग, कोटा बिलासपुर मार्ग में मुख्य मार्ग में लगभग एक घंटा चक्का जाम कर दिया गया। चारों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई । चक्का जाम की जानकारी एक दिन पूर्व में उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी, वहीं चक्काजाम धरना स्थल पर कोटा तहसीलदार, एसडीओपी, कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और आम जनता ने एडीबी की जर्जर सडक़ पर भारी परेशानी से अवगत कराया और जल्द ही सडक़ निर्माण कार्य करने के लिए कहा।
वहीं एडीबी सडक़ निर्माण के अधिकारियों ने बताया कि कोटा नगर की अधरे सडक़ कोटा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जायेगा, वहीं कोटा लोक निर्माण विभाग उपसंभाग एसडीओ ने मौके जाकर कोटा नगर आम जनता को आश्वासन दिया कि जल्द ही सडक़ निर्माण कार्य कराया जाएगा, तब चक्काजाम समाप्त हुआ। चक्का जाम में कोटा नगर के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रायपुर, 15 जनवरी। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर छत्तीसगढ़ किसान सभा ने भी गांव-गांव में लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर संकल्प सभाएं आयोजित की और किसान विरोधी काले कानूनों के प्रमुख पहलुओं को सामने रखा और कृषि कानूनों की प्रतियां व मोदी-अडानी-अंबानी के पुतले जलाए गए।
किसान सभा कार्यकर्ताओं और ग्रामीण जनों ने अंतिम सांस तक खेती-किसानी को बर्बाद करने वाले इन कॉर्पोरेटपरस्त कानूनों के खिलाफ संघर्ष करने की शपथ ली। सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, मरवाही, बस्तर सहित 12 से ज्यादा जिलों में ये कार्यक्रम आयोजित किये गए। रायगढ़ में किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है।
रायपुर, 15 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों का अहित करने वाले तीन काले कानूनों के विरोध में एआईसीसी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी किसान अधिकार दिवस एवं केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रैली में दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी शामिल हुए। उन्होंने ट्रेक्टर की सवारी कर किसानों के प्रति अपना समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि बिल का विरोध दर्ज कराया। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं को आजादी के बाद से सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा करने की नौबत आ गई है आखिर किसको फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार जिद पर अड़ी हुई है। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और ओपन मार्केट से किसानों को अपना फायदा नजर नहीं आता पर केंद्र सरकार के चश्मे से उद्योगपति का फायदा जरूर नजर आता है। केंद्र को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार से किसान हितैषी फैसला लेना सीखना चाहिए। प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 2500, कर्जमाफी और गोधन न्याय योजना शुरू कर किसानों को फिर से मजबूत किया है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है कांग्रेस के द्वारा बनाई गई देश की विरासत एवं रत्न कंपनियों के निजी करण का प्रयास हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी। ब्लॉक मुख्यालय नगरी के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा में छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत गांवों की पालतू पशुओं को खूले में पशु चराने की प्रथा को रोकने एवं सडक़ों से अवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना केे तहत आश्रित ग्राम केरेमुड़ा में गौठान निर्माण किया गया है।
गौठान निर्माण का कार्य मनरेगा और चौंदवे वित्त की राशि से पूरा हुआ। गोबर खरीदी कर स्व - सहायता समूह के महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद) बनाया जाएगा। नवनिर्मित चट्टर्री देव स्थल गौठान का लोकार्पण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से संपन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. ध्रुव को कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच शिवप्रसाद नेताम ने कौहाबाहरा की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। मांगो पर अपने दायरे के जन समस्याओं को विधायक ने निराकरण करने आश्वत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारी, पूर्व जि.पं.उपा.राजाराम मंडावी, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी,पूर्व सरपंच अनूपचंद वट्टी,उप सरपंच कबिलास नेताम,ग्राम पटेल मलखम कुंजाम,ग्रामीण अध्यक्ष सुकदेव मंडावी, बिरझूराम मरकाम,इंदल मरकाम,भोरम देव मंडावी, बलीराम मंडावी, रामप्रसाद मरकाम, हरिराम कावड़े, सियाराम सोरी, कुंवर सिंह मरकाम, किसनू मरकाम, ब्यास कुंजाम, बासन बाई, बसंती सोरी, सगनी ध्रुव के साथ ग्रीन आर्मी समुह कौहाबाहरा एवं जय शीतला समूह केरेमुड़ा के महिलाओं के साथ ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रायगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन की 10180 डोज पहुंच चुकी है। बीते देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर रायपुर से निकली वैक्सीन वैन रायगढ़ पहुंची। जहां सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैक्सीन की अगुवानी की।
वैक्सीन के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग व जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है। वैक्सीन को वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज डीप फ्रीजर में रखा गया है। पहले चरण में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। वैक्सीन को लेकर बुधवार की देर रात तक विभागीय अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन को लाने व रखरखाव की व्यवस्था में जुटे रहे। रायपुर से आई वैक्सीन डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर (डीवीएस) में रखी गई है। यहां से ब्लॉक में बने 29 कोल्ड चेन पॉइंट तक वैक्सीन पहुंचेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोल्ड स्टोरेज बनाए गए हैं यहां से सेंटरों तक वैक्सीन पहुंचेगी।
जिले में कोरोना वैक्सीन बीते देर रात को रायगढ़ पहुंच चुकी है। अब जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में चार सेंटर तैयार हो चुके हैं और कोरोना टीकाकरण की सारी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली गई है। पहले चरण में 14,758 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सूची बनाने का काम भी जारी है। 16 जनवरी के दिन उद्घाटन समारोह भी होगा। जिसके चलते प्रत्येक केंद्र में पहले दिन 100-100 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह पहले दिन जिले में 400 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा।
चार केंद्र में लगेंगे टीके जिले में पहले चरण में 4 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग, सिविल अस्पताल खरसिया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा है। यहां तैयारी पूरी कर ली गई है। एक सेंटर में तीन कमरे होंगे जहां टीका लाभार्थी बैठेंगे टीका लगाएंगे और फिर उन्हें आधे घंटे निगरानी में रखा जाएगा।
भाजपाइयों का विस स्तरीय धरना-प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी। सिहावा विधानसभा के भाजपाइयों द्वारा बजरंग चौक नगरी में विशाल धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सरकार के अव्यवस्था वादाखिलाफी के खिलाफ नगरी भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा के तत्वधान में कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी में अव्यवस्था व किसानों के साथ वादाखिलाफी के विरोध में 13 जनवरी बुधवार दोपहर 1.00 बजे बजरंग चौक नगरी में प्रमुख मुद्दों को लेकर आंदोलन किया किया गया।
गिरदावरी में काटे गए रकबा को जोडऩा तत्काल बारदाना की व्यवस्था करने किसानों के धान का 3 दिन में भुगतान करने धान खरीदी का समय एक माह बढ़ाने घोषणा पत्र के अनुसार 2 साल का बोनस देने वन अधिकार पट्टा प्राप्त कर वनवासियों का धान खरीदने धान खरीदी मैं अव्यवस्था के कारण कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को 25 लाख सहायता राशि देने के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बजरंग चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पूर्व विधायक सिहावा द्वय श्रवण मरकाम,पिंकी शिवराज शाह उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने कांग्रेसी सरकार को किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार के ऊपर जमकर बरसे।
मुख्य वक्ता के रूप में शामिल पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कांग्रेसी सरकार चुनाव से पहले गंगाजल की कसम खाकर कहा था की किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा मगर आज कांग्रेसी सरकार के पास किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं है गिरदावरी में काटे रकबा का धान नहीं खरीदना किसानों के साथ छलावा है वही कहा कि भाजपा सरकार में जो विकास हुआ था आज कांग्रेसी सरकार में वहां विकास नहीं दिख रहा है आज छत्तीसगढ़ में लबरा सरकार शासन कर रही है जिसके चलते किसानों का हाल बेहाल हो गया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के लिए सभी किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय नगरी पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में चल रहे स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन चार क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें इनफिनिटी, दुर्ग रेंज पुलिस, स्पर्श हॉस्पिटल और रबर इंडस्ट्री सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला मैच हीरा ग्रुप और इंफिनिटी क्लब के मध्य खेला गया, इस मैच में हीरा ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 96 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंफिनिटी क्लब ने यह लक्ष्य 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच अतुल जोशी रहे, जिन्होंने 20 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।
दूसरा मैच इंडियन डेंटल एसोसिएशन और दुर्ग पुलिस के मध्य खेला गया। इस मैच में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुर्ग पुलिस के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवरों में 96 रन बनाये, जिसमें सर्वाधिक स्कोर श्याम ने 31 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने कुल 78 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गंभीर चुने गए।
तीसरा मैच एम्स हॉस्पिटल और स्पर्श हॉस्पिटल के मध्य खेला गया।मैच का टॉस एम्स हॉस्पिटल ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे स्पर्श हॉस्पिटल के बल्लेबाजों ने 85 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम्स 63 रन ही बना सकी, स्पर्श हॉस्पिटल की ओर से इस मैच में 2 विकेट लेने वाले दिनेश मैन ऑफ द मैच बने। दिन का चौथा व अंतिम मैच रायपुर मेयर 11 और रबर इंडस्ट्रीज के मध्य खेला गया।
इस मैच में रबड़ इंडस्ट्रीज ने टॉस जीत कर पहले मेयर 11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, मेयर 11 ने 104 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर जाहिद का रहा जिन्होंने 66 रन 22 गेंदों पर 9 छक्कों की मदद से बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रबर इंडस्ट्रीज 8.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लीग, जिसमें सर्वाधिक 36 रन जुनैद ने बनाये। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रजा रहे जिन्होंने बहुमूल्य दो विकेट अपनी टीम के लिए झटके।
रायपुर, 15 जनवरी। शहर की शिक्षण संस्था सतता सुंदरी कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक शाला के 1973-74 सत्र के छात्रों द्वारा गठित विद्या भारती प्रतिभा प्रोत्साहन संस्था द्वारा विगत दिवस ग्राम जोरा फुंडहर भवानी नगर के लगभग 20 गरीब बच्चों को बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट बैट, टेनिस बाल, टेनिप्वाइट, जंपिंग रोप आदि वितरित किया गया।
विदित हो कि प्रति वर्ष ऐसे आयोजन कर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। सामग्री वितरण के दौरान संस्था के प्रकाश लुनावत, अरुण लूथरा, सुनील गनोदवाले, सूर्यशेखर, जगदीश मोटवानी, आशीष दत्ता, बाबा सोमवंशी, अमरजीत बख्शी, सुजीत सान्याल, नरेंद्र श्रीवास्तव मुख्य रुप से शामिल रहे। भवानी नगर के किन्नर समाज की ज्योति बाई ने संस्था के इस काम की सराहना की और किन्नर भवन में आमंत्रित कर स्तुत्य कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।