‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के द्वारा विधायक बृहस्पति सिंह के मुख्यातिथि में, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में, एसपी रामकृष्ण साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, एसडीएम अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा सहित पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों के विशिष्ट आतिथ्य में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए एवं रामचंद्रपुर विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकों पर समाज की सबसे बड़ी जिम्मेवारी है। आज मैं जो कुछ भी हूं शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से हूं। श्री सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि समाज में शिक्षकों एवं डॉक्टरों की बड़ी भूमिका है। डॉक्टर जहां जीवन बचाने का कार्य करते हंै तो वहीं शिक्षक जीवन बनाने का। इन दोनों के बिना एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की सकती।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें रखी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से हम लोगों के द्वारा सागर फाउंडेशन के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष यह आयोजन नगर पंचायत परिवार के द्वारा किया जा रहा है आयोजन के पीछे हम लोगों का उद्देश्य है कि जिन शिक्षकों के बदौलत हम सब जिस मुकाम पर पहुंचते हैं, उन्हें सम्मानित करना हम सब का कर्तव्य है। आज शिक्षको को सम्मानित कर हम गर्व की अनुभूति करते हैं।
इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर के पटेल समाजसेवी सुभाष जैसवाल, वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष उषा गुप्ता, राजेश सोनी, मुकेश जयसवाल, ललिता प्रमोद कश्यप, किरण संतोष गुप्ता, कौशल जायसवाल, सविता सनोज दास, उमेश सिंह गहरवार, अशोक गोंड़, रमेश गुप्ता, विजय रावत, सुभाष केसरी, अरुण केसरी सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, अशोक केसरी, रामा शंकर दुबे, अशोक जैन, शंभू जायसवाल, डॉ बी आर सोनवानी, कन्हैयालाल अग्रवाल, अजय केसरी, बिहारी गुप्ता, शिव अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, नंद कुमार पांडे, एसपी निगम, टी आर शर्मा, कयूम खान, प्रदीप चौबे, विनीत गुप्ता, संजय बर्मन, हरिओम गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, सूर्य प्रताप कुशवाहा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
शिक्षक ने ही रखा था मेरा नाम
शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जब मैं पहली बार पढऩे के लिए अपने पिता के साथ स्कूल में गया था, तब शिक्षक आर एन शर्मा जो रीवा के रहने वाले थे, उन्होंने मेरा नाम पूछा एवं जन्मतिथि पूछी थी परंतु मेरे पिता पढ़े-लिखे नहीं थे, उन्होंने शिक्षक को ही जन्मतिथि लिखने एवं नामकरण करने के लिए बोले, जिसके बाद श्री शर्मा के द्वारा मेरा नाम बृहस्पत सिंह एवं जन्मतिथि 7 अक्टूबर 1960 लिखा गया था।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पौधरोपण
विधायक बृहस्पत सिंह कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुक्तिधाम में रुद्राक्ष, चंदन, कपूर सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण रक्षा का संकल्प लेते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का, उप अभियंता विनोद यादव, राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, संजय कश्यप, विनोद केशरी, छ_ू प्रसाद, जगदीश राम, अनूप कश्यप, पंकज गुप्ता सहित नगर पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारि सक्रिय रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अजय गुप्ता के द्वारा किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों नागेंद्र सिंह माध्यमिक शाला कनकपुर, विप्रदास राय प्राथमिक शाला तेतरडीह, गणेश चंद्र विश्वास प्राथमिक शाला सुभाष नगर, लोकनाथ राम माध्यमिक शाला जामवंत पुर, गोपाल राम माध्यमिक शाला बारहमुरिया, विजय प्रसाद बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित शिक्षकों में रणवीर सरुता प्राथमिक शाला विजयनगर, श्रीमती साधना तिवारी प्राथमिक शाला पुरानडीह, अभय कुमार प्राथमिक शाला सुभाषनगर, अनिल जायसवाल माध्यमिक शाला गम्हरिया, रमण गुप्ता माध्यमिक शाला टकिया टोला, रामनंदन सिंह मरकाम माध्यमिक शाला सलवाही, राजेश्वर कुशवाहा कन्या माध्यमिक शाला रामानुजगंज, सुरेश प्रसाद गुप्ता हाई स्कूल कनकपुर, प्रशांत राय जनपद कार्यालय रामानुजगंज हैं।