कारोबार

क्रेडाई छत्तीसगढ़, राउंड टेबल और रोटरी क्लब ने दिए 30 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
26-Apr-2021 1:17 PM
 क्रेडाई छत्तीसगढ़, राउंड टेबल और रोटरी क्लब ने दिए 30 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

रायपुर, 26 अप्रैल। क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक  विकास उपाध्याय को 30 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सौंपे। अटारी कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए बनाए जा रहे अस्पताल के लिए दिए गए।  इन का उपयोग कॉविड 19 के मरीजों में जिनका ऑक्सीजन स्तर शुरुआती दौर में कम हो जाता है। उनकी सहायता करेगा एवं उनके ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाएगा।

इन 30 मशीनों में 20 मशीन क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा, 5 मशीनें राउंड टेबल सामाजिक संस्था एवं 5 मशीनें रोटरी कल्ब ऑफ रायपुर कॉस्मो पोलेटिन रायपुर द्वारा दी गई है। क्रेडाई प्रदेशाध्यक्ष मृणाल गोलेछा, क्रेडाई नेशनल एमएसएई अध्यक्ष आनंद सिंघानिया, क्रेडाई छत्तीसगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष रवि फतननी, विजय नत्थानी, अभिलेश कटारिया, रोटेरियन विकास अग्रवाल, रोटेरियन अनिल अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट