कारोबार

मैक ने सहायक कर्मचारियों का किया सम्मान
01-Apr-2021 5:47 PM
   मैक ने सहायक कर्मचारियों का किया सम्मान

रायपुर, 1 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज  की प्रभारी प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी ने बताया कि मैक हमेशा से ही जरूरतमंद के उत्थान एवं समाज कल्याण कार्यो में अग्रणी रहा है। समय-समय पर आवश्यकतानुरूप सभी सामानों एवं सेवाओं का वितरण समाज के जरूरतमंद लोगो के लिए निरंतर करता रहा है।

डॉ. जनस्वामी ने बताया कि 27 मार्च को महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं पूर्व चेयरमेन रमेश अग्रवाल  के मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यक्रम जेसीआई के नव गठित चेप्टर जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड के तत्वाधान में आयोजित किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय में कार्यरत सभी सहायक कर्मचारियों को उनकी कार्यसेवा और सहयोग को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए उन्हें वाटर जग देकर उनके प्रति महाविद्यालय की तरफ से कृतज्ञता ज्ञापित की गई। इस विशेष कार्यक्रम में जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड के सभी सदस्य एवं पूरा मैक परिवार उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट