कारोबार

कबीर विकास संचार शोध केंद्र द्वारा जागरूकता साइकिल रैली
22-Mar-2021 1:05 PM
कबीर विकास संचार शोध केंद्र द्वारा जागरूकता साइकिल रैली

रायपुर, 22 मार्च। रायपुर साइकिलिंग क्लब और सी3 छत्तीसगढ़ साइक्लिंग क्लब के संस्थापक आनंद माणिक ने बताया कि कबीर विकास संचार शोध केंद्र द्वारा कबीर संदेश साईकल यात्रा का आयोजन 21 मार्च को रायपुर साइकिलिंग क्लब और सीएक्स छत्तीसगढ़ साइकिलिंग क्लब के सहयोग से किया गया।

श्री माणिक ने बताया कि साइकिल सवार संत कबीर के संदेश को तेलीबांधा तालाब शुरू कर के शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस तेलीबांधा सरोवर में खत्म किया गया। हर वर्ग के और हर उम्र के महिला, बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोध केंद्र के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने सभी को कबीर साहब के विचारों से अवगत कराया और उनके मार्ग में चलने की शिक्षा दी जिसकी सभी ने सराहना की। रैली में डॉ. भार्गव अयंगर और क्लब के अन्य सदस्य शामिल हुए। 


अन्य पोस्ट