कारोबार
रायपुर, 18 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह-संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के चार चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है।
अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने बताया कि चुनाव में प्रदेश के व्यापारी जय व्यापार पैनल के साथ खड़े हैं। जय व्यापार पैनल की कार्यशैली और रीति-नीति से प्रभावित होकर व्यापारियों का रूझान इस बार जय व्यापार पैनल की ओर रहा और पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। चुनाव के चार चरणों में अब तक सभी जिलों में अच्छा मतदान भी इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस बार व्यापारियों ने कार्य करने वाले प्रत्याशियों को अपना वोट दिया है और चेम्बर की बागडोर सशक्त प्रत्याशी के हाथों में सौंपने का मन बना लिया है। अगर अब तक के चुनावी रूझानों की बात करें तो इस बार न तो जातिवाद का असर चला और न ही परिवारवाद का। इस पूरे चुनाव में अब तक व्यापारीवाद ही हावी रहा है।
व्यापारी हित के कार्य को माना सर्वोपरि
श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय व्यापार पैनल के लिए व्यापारी हित ही सर्वोपरि है इसलिए पैनल द्वारा प्रदेश स्तर एवं जिले स्तर पर भी व्यापारी हित से जुड़े कार्यों में सक्रिय साथियों को प्रत्याशी बनाया गया है। पैनल की इस कार्यशैली को प्रदेश के व्यापारियों ने पूरी तरह से सराहते हुए अपना समर्थन भी दिया। इसी का परिणाम है कि आज सभी जिलों में जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को व्यापारियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है।
डूमरतराई थोक बाजार का व्यवस्थापन रही बड़ी उपलब्धि
पैनल के प्रदेश चुनाव सहसंचालक जितेंद्र दोशी ने बताया कि राजधानी के बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव एक बड़ी समस्या है। लेकिन अमर पारवानी एवं उनकी टीम के प्रयासों से डुमरतरई थोक बाजार का व्यवस्थापन एवं स्थानांतरण संभव हो पाया। जिसके चलते व्यापारियों को व्यापार हेतु एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिला और जिसके कारण ट्रैफिक सहित अन्य समस्याओं का भी निराकरण हो पाया।
राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक हर मोर्चे पर डटे रहे और संवाद किया
श्री मालू ने बताया कि अमर पारवानी द्वारा व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार, जीएसटी काउंसिल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तक लगातार संवाद बनाये रखा गया। उन्होंने ई कॉमर्स पालिसी को लेकर केंद्र सरकार से लगातार चर्चा की गई, हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराने के साथ ही कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज कराई गई।


