कारोबार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,9 मार्च। छत्तीसगढ़ में 2020-21 में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा 445 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2023-24 तक 100त्न कार्यात्मक नल जल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। योजना के अनुसार, इससे छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कुल 45 लाख घरों में से 20 लाख परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान करेगी।
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से 43.17 लाख घरों में से अब तक 4.82 लाख घरों में ही पानी की सप्लाई की जा रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से 38.34 लाख घरों में पानी सप्लाई का लक्ष्य है। इसके तहत साल 2024 तक हर घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। वही बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में घरों के सार्वभौमिक कवरेज के लिए अपनी योजना के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार ने पानी की कमी वाले क्षेत्रों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के वर्चस्व वाले क्षेत्रों / गांवों, गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों, संसद आदर्श ग्रामीण योजना गांवों, आकांक्षी जिलों पर ध्यान केंद्रित करने को प्राथमिकता दी है। इसने जल गुणवत्ता निगरानी के साथ-साथ निगरानी को भी महत्व दिया है। लंबे समय से राज्य द्वारा तेजी से भूजल की कमी और रासायनिक संदूषण चेहरे के मुद्दे को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जल जीवन मिशन इस योजना को लेकर कार्यपालन अभियंता डी डी सिदार ने जानकारी देते हुए बताया की जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला बस्तर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 20 स्थल हेतु राशि जारी किया गया है जिसके अंतर्गत 20 स्थलों पर फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसमें लगभग 14 फाउंडेशन पूरे हो चुके हैं,और उसमें स्थापना का कार्य प्रगति पर है। मार्च माह के अंतिम तक सभी कार्यो के पूर्ण होने की पूरी संभावना है। इसमें अंतर्गत कुल 14 पंचायतों में इस योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य यह है,कि ग्रामीण अंचल में जो परिवार रहते है, उनको पाइपलाइन के माध्यम से घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
एक परिवार के प्रति सदस्य को 55 लीटर की दर से जल प्रदान किया जाएगा इसमें सोलर पार्ट का काम क्रेडा के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 12 मीटर के हाइट की स्टेजिंग है।जिसमें पांच 5000 लीटर के दो टैंक है। साथ ही जनरल यूज़ के लिए स्टैंड पोस्ट दिया जा रहा है,घरों में पाइप लाइन के माध्यम से जल भेजा जाएगा उसका काम पीएचई विभाग के द्वारा किया जा रहा है।


