कारोबार

महिला दिवस में हीरो मोटोकार्प का 4 दिवसीय कार्निवल, खरीद-सर्विसिंग में कई आकर्षक ऑफर
06-Mar-2021 5:06 PM
महिला दिवस में हीरो मोटोकार्प का 4 दिवसीय कार्निवल, खरीद-सर्विसिंग में कई आकर्षक ऑफर

रायपुर, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ ऑटो के संचालक सुभाष धुप्पड़ एवं आलोक सिंह ने जानकारी दी कि दुपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प ने 10 करोड़ टू व्हीलर निर्माण कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। इस विशेष अवसर पर  कंपनी द्वारा खास सर्विस और एक्सचेंज मेले का छत्तीसगढ़ के प्रथम डीलरशिप छत्तीसगढ़ ऑटो के डगनिया स्थित वर्कशॉप में 5-8 मार्च तक चलने वाले मेले का आयोजन किया गया है। मात्र 100 रु. में टू व्हीलर की सर्विसिंग की जा रही है और नि:शुल्क वाशिंग एवं पॉलिशिंग और नाइट्रोजन टायर फिलिंग की सुविधा दी जा रही है।

श्री धुप्पड़ ने बताया कि कंपनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला ग्राहकों के लिए कंपनी 51 सौ रुपए की नगद छूट नए वाहन की खरीदी पर दी जा रही है साथ ही लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस ऑफर 3000 और सरकारी कर्मचारी ऑफर 25 सौ रुपए एवं पाइन लैब फाइनेंस के माध्यम से 8000 के कैशबैक के साथ स्कूटर की खरीदी पर कुल 18600 तक की महा बचत का लाभ कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।

श्री धुप्पड़ ने यह भी बताया कि हीरो स्कूटर की खरीदी पर कंपनी हीरो जाए राइड प्लस पर 2 साल के लिए जीरो मेंटिनेस कॉस्ट उपलब्ध करा रही है जिसका लाभ ग्राहक छत्तीसगढ़ ऑटो के एक्सक्लूसिव शोरूम जस्ट फॉर हर मुख्य डीलरशिप और भाटागांव शाखा पर भी ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट