कारोबार

केपीएस छात्रों का राष्ट्रीय विज्ञान विद्यार्थी शिविर में चयन
06-Mar-2021 1:56 PM
केपीएस छात्रों का राष्ट्रीय विज्ञान विद्यार्थी शिविर में चयन

रायपुर, 6 मार्च। कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि डुंडा स्थित केपीएस के दो छात्रों ने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय शिविर के लिए छत्तीसगढ़ से 24 छात्रों के बीच सफलतापूर्वक अपना स्थान बनाया। वीवीएम, जूनियर से सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के बीच विज्ञान को बढ़ावा देने, शिक्षित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।  वीवीएम का उद्देश्य विज्ञान में विद्यार्थियों की रुचि पैदा करना और उन्हें आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारतीय योगदान के बारे में शिक्षित करना है। 

श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि प्रकेत ठाकुर (8 वीं कक्षा) और प्रथम बागरी (9 वीं कक्षा) ने प्रतियोगिता में राज्य के 22 अन्य विद्यार्थियों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और नेशनल कैंप के लिए क्वालीफाई किया। जबकि प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप के रूप में अमेय  कालकोटवार  (6 वीं मानक) और चिन्मय बैरवा (7 वीं कक्षा) ने अपना स्थान हासिल किया। यह फिर से एक गर्व का क्षण है जो इसने राष्ट्रीय शिविर के लिए अर्हता प्राप्त की है। प्रतिभा को नया करने, बढ़ाने के लिए और युवा मन को प्रज्वलित करने के लिए सर्वोत्तम संभव अवसर और मंच प्रदान करने का प्रयास करता है। 


अन्य पोस्ट