कारोबार

82वीं जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित
06-Mar-2021 1:56 PM
82वीं जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित

रायपुर, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा इंदौर में 7-16 मार्च तक 82वीं जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय टेबल टेनिस  प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें 8-11 मार्च तक जूनियर एवं यूथ बालक एकल वर्ग तथा 13-16 मार्च तक जूनियर एवं यूथ बालिका एकल वर्ग की प्रतियोगिता होगी।  छत्तीसगढ़  टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा टीम की घोषणा की गयी। 


अन्य पोस्ट