कारोबार

शहर के मध्य राजू ढाबा का नया आउटलेट, 53 साल से स्वाद बरकरार, फास्ट-कॉन्टिनेंटल फूड भी मौजूद-तलवार
06-Mar-2021 1:54 PM
शहर के मध्य राजू ढाबा का नया आउटलेट, 53 साल से स्वाद बरकरार, फास्ट-कॉन्टिनेंटल फूड भी मौजूद-तलवार

रायपुर, 6 मार्च। राजू ढाबा के संचालक दीपक तलवार ने बताया कि 53वर्ष पुराना राजू ढाबा का अब शहर के मध्य सिटी आउटलेट छत्तीसगढ़ हीरो परिसर, राजकुमार कॉलेज के पास, अनुपम गार्डन के सामने खोला गया है। हम आज भी 53 साल पुराना स्वाद दे रहे हैं।  हमारे यहां वेज-नॉनवेज की सभी वैराइटी उपलब्ध है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि अपने व्यंजनों की कीमतें आसपास स्टूडेंट्स व रेसिडेंट इलाकों के चलते रिजनेबल रखे गए हैं।  व्यंजनों की खासियत के अलावा युवाओं को देखते हुए फास्टफूड व कॉन्टिनेंटल फूड का मेन्यू में समावेश किया है। परिवार के साथ 50 से 60 लोगों की बैठने की (एयरकंडीशनर) व्यवस्था है।  किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी, एनीवर्सरी आदि मौकों का सेलिब्रेशन बखूबी किया जा सकता है। 


अन्य पोस्ट