कारोबार
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में फेंसिंग प्रशिक्षण शिविर
05-Mar-2021 2:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 मार्च। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सुश्री अनिंदिता बैनर्जी ने बताया कि फेंसिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर व सीनियर बालक व बालिका फेंसिंग टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ 4 मार्च को विद्यालय के प्रांगण में किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष कैप्टन अंकुर ढिल्लन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सुश्री बैनर्जी ने बताया कि इस समारोह में रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर व सीनियर बालक व बालिकाओं ने खेल का कौशल प्रदर्शन किया। मंत्री श्री अग्रवाल ने कैप्टन ढिल्लन के प्रयासों की सराहना की। वेंकटेशवर सिग्नेचर स्कूल ने एकेडमी खोलने के संकेत दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


