कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर सिटी क्लिनिक का शुभारंभ, रायपुर वासियों को मिलेगा उत्कृष्ट कैंसर परामर्श
04-Mar-2021 5:56 PM
बालको मेडिकल सेंटर सिटी क्लिनिक का शुभारंभ, रायपुर वासियों को मिलेगा उत्कृष्ट कैंसर परामर्श

रायपुर, 4 मार्च। रायपुर वासियों को विश्वसनीय और विशेषज्ञ कैंसर परामर्श उपलब्ध कराने के लिए नया रायपुर में स्थित सर्व सुविधा युक्त आधुनिक कैंसर अस्पताल बाल्को मेडिकल सेंटर ने बुधवार को पचपेड़ी नाका स्थित लालगंगा बिजनेस पार्क में सिटी क्लिनिक का लोकार्पण किया गया।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्यक्रम को वर्चुअल जूम के माध्यम से उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा की कैंसर के क्षेत्र में बालको मेडिकल सेंटर द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की और कहां कैंसर हो जाने पर इससे छुटकारा पाना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं सही समय पर विशेषज्ञ द्वारा सही इलाज मुहैया हो तो कैंसर मुक्त जीवन संभव है बाल्को मेडिकल सेंटर के मुख्य परिचालन अधिकारी एस वेंकट कुमार ने बताया की हम कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रयासरत है ताकि इसे रोका जा सके बाल्को मेडिकल सेंटर सिटी क्लिनिक द्वारा रायपुर के लोगों को उत्तम कैंसर परामर्श सुगमता से मिलते रहे रायपुर के लोगों को उनके घरों के नजदीक सामान्य सभी कैंसर का परामर्श एवं समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

बाल्को मेडिकल सेंटर वेदांता मेडिकल रिसर्च फाऊंडेशन कि छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थापित पहली प्रमुख पहल है जिसमें 170 बेड अत्याधुनिक ऑंकोलॉजी देखभाल सुविधा है जिसमें 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक कैंसर के मरीजों का इलाज करते हैं यह पूरे मध्य भारत में सबसे बड़ी और सबसे उन्नत आंकोलोजी सुविधा है वर्तमान में यह तेजी से भारत के ऑंकोलॉजी स्पेस में एक राष्ट्रीय लीडर के रूप में उभर रहा है जिसमें चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, विकिरण, रक्त विज्ञान और उपशमक देखभाल शामिल है।

 

 


अन्य पोस्ट