कारोबार

पीपीपी आधार पर जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क का निर्माण-मालू, 350 करोड़ का प्रावधान
02-Mar-2021 1:55 PM
पीपीपी आधार पर जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क का निर्माण-मालू, 350 करोड़ का प्रावधान

रायपुर, 2 मार्च। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किया गया बजट एजुकेशन, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य पर आधारित होने के साथ ही सराफा व्यवसायियों के लिए भी खुशी लेकर आई और पंडरी में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के स्थापना के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए इसका निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनशिप के आधार किए जाने की घोषणा की। 

श्री मालू ने बताया कि साराफा व्यापारियों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। पंडरी में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की स्थापना हो जाने से सराफा कारोबारियों को कहीं भी आने-जाने की आवश्यकता नहीं पढ़ेगी और एक ही छत के नीचे आम जनता को ज्लेवरी उपलब्ध हो सकेगी।


अन्य पोस्ट