कारोबार
रायपुर, 16 फरवरी। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी एवं चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर चुनाव नजदीक आते-आते चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में जीत के प्रमुख दावेदार माने जाने वाले पैनल, जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने अपना दौरा तेज कर दिया है। जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने मेडिक़ल कॉम्पलेक्स एवं बंजारी रोड़ का सघन दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात कर सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का अपील की।
जनसंपर्क के दौरान मेडिकल कॉम्पलेक्स एवं बंजारी रोड़ के व्यापारियों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन जय व्यापार पैनल को मिल रहा है। सभी व्यापारी साथी एक स्वर में इस बार जय व्यापार के नारे बुलंद कर अपना समर्थन दिया। रायपुर जिला उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी मुकेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, टी. श्रीनिवास रेड्डी, नरेन्द्र हरचंदानी, पाल सिंह छाबड़ा, अमृत लाल पटेल,मनोज जैन, हीरा माखीजा एवं रायपुर जिला मंत्री प्रत्याशी जैन जितेंद्र गोलछा, नीलेश मूंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, जनक वाधवानी, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू, शंकर बजाज एवं जय व्यापार पैनल के सदस्य सुनील धुप्पड़, भरत जैन, सुरेंदर सिंह, अशोक मालू एवं प्रितपाल सिंह बग्गा उपस्थित रहे।


