कारोबार
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
16-Feb-2021 5:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 फरवरी। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम रायपुर द्वारा वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, जैनम मानस भवन में 14 फरवरी से चलाया जाया जा रहा है। पिछले दो दिनों में करीब 40 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपना परामर्श दिया। अब तक डेंटल, इनटी, ऑर्थो, कैंसर, स्त्री रोग, जनरल मेडिसिन, फिजियोथेरेपी, होम्योपैथिक, नयन रोग विशेषज्ञ, इत्यादि ने अपनी सुविधा दी। साथ ही में नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है।
राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधायक बलबीर जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर आदि उपस्थित हुए। अब तक 250 से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर स्वास्थ्य लाभ लिया। यह शिविर 21 फरवरी तक सुबह प्रतिदिन 10 से 4 बजे तक चलेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


