कारोबार

सराफा एसोसिएशन द्वारा सिटी कोतवाली में शीतल जलगृह
15-Feb-2021 5:36 PM
सराफा एसोसिएशन द्वारा सिटी कोतवाली में शीतल जलगृह

रायपुर, 15 फरवरी। रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि एसोसिएश द्वारा स्व. मदनगोपाल दम्मानी की स्मृति में सिटी कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शीतल जलगृह का उद्घाटन किया।  श्री यादव ने रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।

श्री मालू ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय, थाना प्रभारी मोहसिन खान, रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, भीकमचंद कोचर, पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, दीपचंद कोटडिया, जितेंद्र गोलछा, अनिल कुचेरिया, नारायणदास दम्मानी, संजय कनूंगा, रविकांत लुक्कड़, देवेंद्र सोनी, अनिल बुरड़, विनय मालू, योगेश अग्रवाल और निकेश बराडिय़ा उपस्थित थे।

श्री मालू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सराफा बाजार की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे सहयोग की मांग की। इस पर श्री यादव ने एसोसिएशन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए और सराफा कारोबारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सराफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा साथ ही पुलिस की टीम लगातार यहां पर गश्त करते रहेगी।


अन्य पोस्ट