कारोबार

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो को बेहतरीन रिस्पांस
29-Dec-2020 6:33 PM
 नेशनल हैण्डलूम एक्सपो  को बेहतरीन रिस्पांस

रायपुर, 29 दिसंबर। काली मंदिर, आकाशवाणी के सामने स्थित गॉस मेमोरियल मैदान में शॉपेक्स द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम कंज्यूमर एक्सपो-2020 में 70 हजार से अधिक वस्तुओं और 27 राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की वस्तुएं प्रदर्शित की गई है। आयोजन में 20 प्रतिशत तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। प्रदर्शनी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

उपरोक्त जानकारी एक्सपो के संचालक ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं।

एक्सपो में मुख्य आकर्षण के रुप में कश्मीरी साड़ी, कलकत्ता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनेन साड़ी, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बटीक प्रिंट, जय पुरी वनपीस, पजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सुट, झांसी बेडशीट, केकडा बेडशीट, जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी, फिरोजाबाद के कलरफुल बैंगल्स ही नहीं बल्कि कपड़ों में टी-शर्ट, लोवर, वूलन लेडिज जैकेट व फुटवियर में  टियाला जूती, राजस्थानी जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कार्पेट, वूडन  पेंटिंग, सारंगपुरी फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, राजस्थानी बैग,  श्मिना शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है। यहां फूड जोन भी है जिसमें एक से बढक़र एक स्वादिष्ट फूड के स्टॉल है।  प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। ज्ञात हो कि सेल में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के समस्त निर्देशों का पालन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट