कारोबार

कैंसरग्रस्त बच्चों का क्रिसमस बनाया खास, बालको मेडिकल सेंटर-रायपुर लेडीज सर्कल 90 का आयोजन
29-Dec-2020 6:28 PM
कैंसरग्रस्त बच्चों का क्रिसमस बनाया खास, बालको मेडिकल सेंटर-रायपुर लेडीज सर्कल 90 का आयोजन

रायपुर, 29 दिसंबर। रायपुर लेडीज सर्कल 90 की अध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने बताया कि नवा रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर जो कि एक प्रमुख कैंसर अस्पताल है, ने रायपुर लेडीज सर्कल 90 के साथ ‘स्माइल 2020’ का आयोजन किया गया 24 दिसंबर 2020 को कैंसर से पीडि़त बच्चों के साथ क्रिसमस मनाना तय किया।  यह कार्यक्रम क्लब पारसियो, मारुति लाइफस्टाइल, रायपुर में आयोजित किया गया। डांस परफॉर्मेंस, मैजिक शो, स्टोरी-टेलिंग और गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कई कार्यक्रमों के साथ बच्चों के लिए इस शाम को यादगार बनाने के लिए दो नॉट-फॉर-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन एक साथ आए।

श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि एआर रहमान की मिशन पाणि गान से गायकों अंतरा और अंकिता नंदी ने बच्चों के लिए एक विशेष ऑनलाइन संगीत प्रदर्शन दिया। कैंसर से जूझ रहे 25 से अधिक बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। बीएमसी के इन्द्रधनुष समूह द्वारा आयोजित माता-पिता और बच्चों के समर्थन कार्यक्रमों की लीग में पहला था। लगभग चार महीने पहले, बीएमसी ने कैंसर से पीडि़त बच्चों के माता-पिता के लिए एक सहायता समूह, इन्द्रधनुष का गठन किया। इस समूह के निर्माण का उद्देश्य कैंसर के कारण बच्चों में उत्पन्न होने वाले किसी भी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, शारीरिक या मानसिक समस्याओं का समाधान करना था।

बालको मेडिकल सेंटर के सलाहकार हेमाटोलॉजिस्ट और हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दिब्येंदु डे ने कहा कि सबसे सामान्य बचपन का कैंसर ल्यूकेमियास है। बच्चों में सबसे आम प्रकार तीव्र लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (एएलएल) और तीव्र मायलोइड ल्यूकेमिया (एएमएल) हैं। रक्त कैंसर के उपचार में हाल ही में उन्नति से 60-90 प्रतिशत बच्चों में पूर्ण सुधार होता है, लेकिन कीमोथेरेपी द्वारा शीघ्र और आक्रामक उपचार की आवश्यकता होती है। मस्कैन 2020 के माध्यम से हम उनके चेहरे पर एक मुस्कान लाकर उनकी नीरसता, योद्धा भावना का जश्न मनाने और उन्हें प्रेरित करना चाहते हैं।

डॉ. नीलेश जैन, कंसल्टेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और प्रभारी ब्लड बैंक ने कहा बाल्को मेडिकल सेंटर कैंसर के समग्र उपचार में विश्वास करता है, अर्थात मन और शरीर दोनों का उपचार। हम हर रोज इन बच्चों को कैंसर से जूझते हुए कई रक्त संक्रमणों और कीमोथेरेपी का खामियाजा देते हैं।  इन बच्चों में जीवन जीने और सफल होने की बहुत दृढ़ इच्छा शक्ति होती है। वे निश्चित रूप से एक उज्जवल भविष्य के लायक हैं और मुझे यकीन है कि इस तरह की घटनाएं उन्हें लडऩे के लिए प्रेरित करेंगी। मैं रायपुर लेडीज़ सर्कल 90 की शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने अपने जीवन में मुस्कुराहट और आशा लाने के लिए अपना समर्थन बढ़ाया है।

सीआर अंकिता अग्रवाल, चेयरपर्सन, रायपुर लेडीज़ सर्कल 90, ने कहा, हम सभी अपने सांता का इंतज़ार करते हैं जब हम अपने तरीके से सांता होते हैं। आइए एक प्रतिज्ञा लें और इस क्रिसमस पर किसी के सांता बनें।  पिछले 22 वर्षों से, लेडीज सर्कल इंडिया का प्रयास शिक्षा के माध्यम से सच्ची स्वतंत्रता लाना है। जून 2020 तक, उन्होंने 78 लाख से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षित करते हुए 7141 कक्षाओं का निर्माण किया है। उनके पास पूरे भारत में 4500+ सदस्य हैं जो समाज के उत्थान और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक साझा उद्देश्य से बंधे हैं। लेडीज सर्कल रायपुर ने भी ब्लड कैंसर से पीडि़त छोटे बच्चों के इलाज के लिए अपना सहयोग देने के लिए बालको मेडिकल सेंटर के साथ जुड़ाव किया है।


अन्य पोस्ट