कारोबार

हर्षित लेण्डमार्क आवास मेले में आशियाना का सपना साकार
27-Dec-2020 4:59 PM
 हर्षित लेण्डमार्क आवास मेले में आशियाना का सपना साकार

रायपुर, 27 दिसंबर। सिंघानिया बिल्डकॉन के प्रबंध संचालक सुबोध ंिसंघानिया ने बताया कि बहुचर्चित प्रोजेक्ट हर्षित लेण्डमार्क जिसको की शीघ्र ही पजेशन दिया जा रहा है में ए, बी एवं सी ब्लाक में अब कुछ ही फ्लैट बुकिंग के लिए शेष है। ग्राहको की डिमांड एवं रिक्वेस्ट  पर अब डी एवं ई ब्लाक की बुकिंग भी आरंभ की गई है, डी एवं ई ब्लाक की बुकिंग आरंभ करने के साथ ही भारी संख्या में संभावित ग्राहकों ने पूछताछ की और अपना फ्लैट पसंद करके बुकिंग भी की । 

गौरतलब है कि डी और ई ब्लाक का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, इन दोनों ब्लाको के दोनों ओर गार्डन का व्यू है और बीच में मंदिर भी है इसलिए इन ब्लाको के फ्लैट को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आवास मेले के दूसरे दिन प्रोजेक्ट साइट एवं ऑफिस में पूरे दिन ग्राहाकों एवं विजिटर्स की धूम रही प्रोजेक्ट एम्स हॉस्पिटल मात्र 1 किमी. के दायरे में होने तथा ऑफिसरो, डॉक्टरो एवं महिलाओं के लिए विशेष छूट एवं ऑफर के कारण भी भारी संख्या में विजिट हुए और साथ ही साथ सभी के बीच सिंघानिया बिल्डकॉन द्वारा किये गये डेवलपमेंट की चर्चा रही। विजिटर्स जिसमें डॉक्टर एवं  ऑफिसर्स भी है खुशी-खुशी ‘‘अपना आशियाना‘‘ का सपना साकार किये।

हर्षित लेण्डमार्क छत्तीसगढ़ का 6 स्टॉर क्रिसिल रेटिंग का पहला दस मंजिला रेरा रिजस्टर्ड आवासीय प्रोजेक्ट हैं जो कि हीरापुर रिंग रोड नंबर 2 पर पहुंचते ही 6 लेन रोड के साथ 200 फीट चौड़ी रोड में दूर से ही अपनी भव्यता से लोगों को आकर्षित करती है।

 


अन्य पोस्ट