कारोबार

रामकृष्ण केयर में राज्य का पहला जटिल इलाज, मरीज पहले से बेहतर
22-Dec-2020 1:41 PM
रामकृष्ण केयर में राज्य का पहला जटिल  इलाज, मरीज पहले से बेहतर

रायपुर, 22 दिसंबर। रामकृष्ण केयर अस्पताल में एक बहुत ही अत्याधुनिक तकनीक से 62 वर्ष के मरीज के वॉल्व को बदला गया। मरीज लिवर और गुर्दों के तकलीफ  की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ। तब गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी विभाग के डॉ. ललित निहाल व उनकी टीम ने रोगी की पूरी जांच की और पाया कि रोगी के हृदय का वॉल्व लीक होने लगा था। 

दरअसल रोगी के । ्रAortic Valve को करीब दस वर्ष पहले एक Bioprosthetic (कृत्रिम) टंसअम से बदला गया था। जो कि अब फिर से लीक होने लगा था। जिसकी वजह से मरीज के दिल का आकार बढऩे लगा था। इसलिए इस वॉल्व को पुन: बदलना जरूरी था। मरीज को इसके अलावा लिवर की और गुर्दों की तकलीफ की वजह से उन्हें कई बार डायलिसिस भी करवाना पड़ रहा था।  मरीज की इतनी सारी परेशानियों की वजह से उनका ऑपरेशन काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा था, तब कॉर्डियोलॉजी विभाग के डॉ. जावेद अली, कॉर्डियो वैस्कुलर एण्ड थोरेसिक सर्जन डॉ. विनोद आहूजा, गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी विभाग के डॉ. ललित निहाल व उनकी पूरी टीम ने आपस में चर्चा की और एक नये तकनीक से बदलने का निर्णय लिया।  बिना किसी ऑपरेशन के 1 घंटे में ही बदल दिया गया उससे पश्चात मरीज की हालत में अगले 2-3 दिनों में सुधार हो गया। उन्हें वेन्टीलेटर से निकाल दिया गया, उनके किडनी फन्कशन भी नॉर्मल हो गये और 3 दिनों के बाद वो चलने-फिरने भी लगे।

इस कार्य को कॉर्डियोलॉजी विभाग कॉडियक सर्जरी विभाग, क्रिटिकल केयर विभाग व गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी विभाग ने मिलकर अंजाम दिया। डॉ. संदीप दवे (मैनेजिंग एण्ड मेडिकल डायरेक्टर) एवं आसिम कुमार (एचसीसीओ) ने इस तकनीक की सफलता के लिए सभी डॉक्टरों व उनकी टीम को बधाई दी।


अन्य पोस्ट