कारोबार

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लिवर क्लिनिक 17 को
16-Dec-2020 5:11 PM
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लिवर क्लिनिक 17 को

रायपुर, 16 दिसंबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में 17 दिसंबर गुरुवार  सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लिविर क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। पचपेढ़ी नाका, धमतरी रोड स्थित हॉस्पिटल में आयोजित लिवर क्लिनिक में लिवर से जुड़ी बीमारियां क्रोनिक लिवर, डिसऑर्डर, सिरोसिस, फैटी लिवर, पीलिया, पीडियाट्रिक लिवर डिसऑर्डर, एक्यूट लिवर फेल्योर व लिवर कैंसर का उपचार, परामर्श व विशेष आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

लिवर क्लिनिक में लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ.मोहम्मद अब्दुन नईम अपनी सेवाएं देंगे। इनके अलावा क्लिनिक में डॉ. संदीप पांडे, डॉ.ललित निहाल, डॉ. अजित मिश्रा, डॉ. अनुराग लव्हेकर, आसिम कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित होंगे।
लिवर क्लिनिक में शामिल होने के लिए पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है। डॉ. नईम केयर संस्थान से जुड़े हुए सर्जन हैं और वे हर माह के पहले और तीसरे गुरुवार को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अपनी सेवाओं के लिए उपलब्ध रहते हैं। 

विशेषज्ञों के अनुसार लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामले में बताया कि उपचार और देखभाल के लिए विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। बहुत ज्यादा खाने, मोटापे, डायबिटीज, बहुत ज्यादा शराब पीने और सुस्त जीवनशैली सहित कई वजहों से फैटी लिवर, एल्कोहलिक लिवर, हेपेटाइटिस और पाचन से जुड़ी अन्य दिक्कतों जैसे गेस्ट्रो बीमारियों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए लिवर की बीमारियों से बचने के लिए अवेयरनेस और समय पर इलाज बेहद जरूरी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लिवर की बीमारियां भारत में होने वाली मौतों की दसवीं सबसे आम वजह है।
 


अन्य पोस्ट