कारोबार

77वें गणतंत्र दिवस पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना झलकी
29-Jan-2026 3:06 PM
77वें गणतंत्र दिवस पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना झलकी

कांकेर, 29 जनवरी।  जेपी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर ने बताया कि 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित और प्रेरणास्पद वातावरण में संपन्न हुआ। यह समारोह केवल एक राष्ट्रीय पर्व का औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि भारतीय संविधान के आदर्शों, राष्ट्रभक्ति की भावना और विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन तथा नागरिक चेतना के विकास का प्रभावशाली मंच बनकर उभरा। विद्यालय परिसर तिरंगे की आभा से आलोकित रहा और हर ओर देशप्रेम, उत्साह तथा अनुशासन की अनुपम झलक देखने को मिली।

स्कूल ने बताया कि विद्यार्थियों ने अनुशासन और मर्यादा का उत्कृष्ट परिचय दिया। जगदीश जसनानी का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय और सम्मानपूर्ण स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री जगदीश जसनानीएवं प्राचार्य श्री रितेश कुमार चौबे  द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान की सामूहिक गूंज से संपूर्ण विद्यालय परिसर एकता, अखंडता और राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना से भर उठा।

स्कूल ने बताया कि यह क्षण उपस्थित सभी जनों के लिए गर्व, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बना। इसके उपरांत देश की स्वतंत्रता, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिससे वातावरण गंभीर, भावुक और प्रेरणादायी हो गया।कार्यक्रम को सांस्कृतिक ऊँचाइयों तक पहुँचाने में विद्यालय के संगीत विभाग की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

स्कूल ने बताया कि स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों ने मातृभूमि के प्रति अपने समर्पण, सम्मान और गौरव की भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया, जिसे उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से सराहा।


अन्य पोस्ट