कारोबार

मालवीय रोड को नो वेंडर जोन घोषित करें-चेंबर
29-Jan-2026 3:02 PM
मालवीय रोड को नो वेंडर जोन घोषित करें-चेंबर

प्रशासनिक अधिकारियों संग चेंबर भवन में बैठक

रायपुर, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि सभागृह में राजधानी रायपुर की सबसे पुरानी और प्रमुख व्यापारिक मंडी, मालवीय रोड की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मालवीय रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम कमिश्नर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री विवेक शुक्ला, सहायक पुलिस आयुक्त- श्री सतीश ठाकुर, रमेश येरेवार, श्रीमती सीमा अहिरवार एवं थाना प्रभारी यातायात श्री डी.डी.मानिकपुरी, नगर निगम रायपुर से अपर आयुक्त श्री पंकज शर्मा, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर टाउन प्लानर श्री आशुतोष सिंह, टाउन प्लानर श्री आभाष मिश्रा, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री तरल मोदी, महामंत्री श्री राजेश वासवानी, रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री धरमचंद भंसाली एवं पूर्व अध्यक्ष श्री हरख मालू उपस्थित थे।

श्री थौरानी ने बताया कि बैठक में मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ ने व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरित एक औपचारिक पत्र सौंपते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों से क्षेत्र में फुटपाथ विक्रेताओं और सवारी ऑटो की अनियंत्रित आवाजाही के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है। व्यापारियों ने मुख्य बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर बताया कि लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या और पार्किंग की कमी के कारण ग्राहकों का आना कम हो गया है, जिससे व्यापार दिन-प्रतिदिन गिर रहा है। साथ ही पार्किंग के लिए निर्धारित फुटपाथों पर अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है, जिससे आए दिन दुकानदारों और वेंडरों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती है।


अन्य पोस्ट