कारोबार
विधायक सोनी ने प्रयासों को सराहा
रायपुर, 29 जनवरी। राडा के अध्यक्ष श्री रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन श्री मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, श्री जयेश पिथालिया, श्री शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन श्री विवेक गर्ग ने बताया कि ग्राहकों को एक्सपो में खरीदारी का शानदार अनुभव मिल रहा है।
राडा ने बताया कि वे अलग-अलग कंपनियों के वाहनों के फीचर्स देखने के साथ ही उनकी तुलना भी कर पा रहे हैं। 50 प्रतिशत रोड टैक्स की छूट के साथ ही कंपनियों के ऑफर मिलाकर वाहनों की खरीदी पर 3 हजार रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके चलते एक्सपो में वाहनों की जमकर बिक्री हो रही है।
राडा ने बताया कि ग्राहकों का उत्साह इतना अधिक है कि 9 दिनों में ही राडा ऑटो एक्सपो में 15,600 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हो गई है। एक्सपो में बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक श्री सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री डॉ. सलीम राज, श्री नितिन काबरा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोटर डीलर बिजनेस और श्री वैभव अग्रवाल बिजनेस हेड, एजेंसी एंड रिटेल ब्रोकिंग थे।
राडा ने बताया कि एक्सपो पहुंचे अतिथियों विधायक श्री सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री डॉ. राज, श्री काबरा और श्री अग्रवाल का गरिमामय वातावरण में राडा परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने राडा के एक्सपो की जमकर सराहना की।


